BJP मंत्री ने राहुल पर किया हमला, अंबेडकर और गांधी ने नही कहा देश बांटो
देश में शरिया कोर्ट गठित किए जाने को लेकर विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर हमला (attacked) बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आंबेडकर या गांधी ने कभी देश को बांटने के लिए नहीं कहा था। यही नहीं गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब उनके अल्पसंख्यक बुद्धिजीवी बुद्धि से हो रहा है।
गिरिराज ने किया कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल जी आंबेडकर की चर्चा करते हैं, गांधी का नाम लेते हैं पर आंबेडकर और गांधी ने नहीं कहा था कि देश को फिर से बांटने के लिए देश में अलग से कोर्ट (शरियत) की स्थापना हो। यह सब उनके अल्पसंख्यक बुद्धिजीवी बुद्धि से हो रहा है।’ बता दें कि देश भर में शरिया कोर्ट को लेकर चर्चा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमबीएलबी) ने रविवार को 10 शरिया कोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इनका जल्द ही गठन किया जाएगा।
Also Read : ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार करेंगे मुलाकात
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि शरिया कोर्ट देश की न्यायिक व्यवस्था के तहत आने वाला कोर्ट नहीं है। उन्होंने इस मामले पर आरएसएस और बीजेपी पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया था। बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने यह भी साफ किया था कि बोर्ड ने कभी भी हर जिले में शरिया कोर्ट बनाने की बात नहीं कही। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद है कि इसकी स्थापना वहां की जाए, जहां इसकी जरूरत है।
इससे पहले राहुल गांधी ने 11 जुलाई को अपने सरकारी निवास पर लगभग एक दर्जन मुस्लिम लिबरल बुद्धिजीवियों, विचारकों एवं प्रफेशनल्स से मुलाकात की थी, जो काफी चर्चा में रही। लगभग दो घंटे चली इस मुलाकात में राहुल ने एक ओर जहां मुस्लिम बुद्धिजीवियों के विचार सुने थे।
अलग अदालत बनाने पर रोक
इस मामले पर संविधान विशेषज्ञ और नैशनल अकैडमी लीगल स्टडीज ऐंड रिसर्च के कुलपति प्रफेसर फैजान मुस्तफा का कहना है कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि दारूल कजा (शरिया कोर्ट) समानांतर न्यायिक व्यवस्था नहीं है। अलग अदालत बनाने पर रोक है। न्यायालय ने कहा है कि यह निजी अनौपचारिक विवाद निपटान तंत्र है। कानून इस बात की इजाजत देता है कि कोई अपने मसलों को अदालत के बाहर मध्यस्थता से हल कर लें।
बता दें कि इससे पहले मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस यह बताए कि वह मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाएं भी हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को इतिहास पढ़ने की सलाह दी थी। कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने कहा था कि किसी दल को मुस्लिम पार्टी कहना पीएम पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी को इतिहास की कम जानकारी है और वह अपनी हिस्ट्री खुद ही लिखते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)