Union Minister गड़करी ने मिर्जापुर और जौनपुर को दी करोड़ों की सौगात
मिर्जापुर में उन्होंने दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मिर्जापुर और जौनपुर पहुंचे. उन्होंने जौनपुर को दस हजार करोड़ की और मिर्जापुर को 1750 करोड़ रुपए की सौगात दी. मिर्जापुर में उन्होंने दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई.
Also Read : आया मौसम दल- बदल का, दूसरे दलों के नेताओं ने थामा BJP का साथ
नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे और दस हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद विशाल जनसभा में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि जौनपुर से करीब दस हजार करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उत्तर प्रदेश में 2014 में राष्ट्रीय राजमार्ग की लेंथ 7643 किमी थी जो आज 13 हजार किमी है. कहाकि जौनपुर से प्रयागराज तक तीन बाईपास बनाए जाएंगे. आजमगढ़ में बाईपास का काम जून 24 तक पूरा किया जाएगा. जबकि मुंगरबादशाहपुर में बाईपास का निर्माण जून 24 तक शुरू होगा. उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों के सुदृढिकरण के लिए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की मांग पूरी की जाएगी. दोनों किनारों पर आरसीसी सर्विस लेन और स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. जौनपुर स्टेशन के पास विकास कराया जाएगा, ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन बनेंगे. वाराणसी से लुंबिनी तक 1100 किमी की परियोजना को पूरा किया गया है. राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जौनपुर जिले को मिलने वाली सौगात एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कहा कि पूर्वांचल में सड़कों का जो जाल बिछा है, वह नितिन गडकरी की देन है.
मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी
इससे पहले केंदीय सड़क एवं परिवहन मंत्री मिर्जापुर पहुंचे. सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम पहुंचकर मां का विधिवत दर्शन-पूजन किया और देश की तरक्की के लिये प्रार्थना की. यहां से नितिन गडकरी विंध्याचल से सीधे राजकीय पालीटेक्निक कार्यक्रम स्थल पहुंचे जनसभा में बटन दबाकर उत्तर प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ाते हुए 1750 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जनसभा में उन्होंने कहाकि मां विंध्यवासिनी की छाया में बसा मीरजापुर जिला धार्मिक और प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए पर 15 किमी लंबाई में गंगा नदी पर 6-लेन पुल समेत 4-लेन के मीरजापुर बाईपास का निर्माण होगा. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 35 और 330 पर मीरजापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक 59 किमी लंबाई की सड़क के मरम्मत का कार्य भी होगा. कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से मीरजापुर जिले में आने वाले धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को आवागमन आसान होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2024 समाप्त होने तक देश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. देश के किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेंगे. निकट भविष्य में ऐथेनाल से गाड़िया चलेंगी जो पेट्रोल से सस्ता होगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मीरजापुर से अध्योया की दूरी में लोग तीन घंटे में कर सकेंगे. मंच पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अदि रहे.