जेटली ने गिनाए नोटबंदी के फायदे…
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी की सफलता का वास्तविक पैमाना डिजिटल लेनदेन की मात्रा में बढ़ोतरी, कर दायरे का बढ़ना और उच्च मूल्य के नोटों के ेपरिचालन में कमी आना है।
Also Read : दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को बधाई के साथ दे दी ये नसीहत
99 प्रतिशत प्रतिबंधित नोट बैंकों में वापस आ गए
रिजर्व बैंक ने कुछ दिन पहले यह खुलासा किया था कि नोटबंदी के बाद 99 प्रतिशत प्रतिबंधित नोट बैंकों में वापस आ गए जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2016 में लिए गए इस फैसले की सफलता संदेह के घेरे में आ गई थी।
भुगतान एप ‘तेज’ लांच किया
जेटली ने गुगल के नए डिजिटल भुगतान एप ‘तेज’ को लांच करते हुए यहां कहा, “कुछ जमात में समझ की कमी है और वह नोटबंदी की सफलता केवल इससे मापते हैं कि कितना नोट बैंकों में पहुंचा।
Also Read : कैंसर इलाज का हब बनेगा काशी !
पिछले साल नोटबंदी का फैसला लिया था
सरकार ने पिछले साल नोटबंदी का फैसला लिया था जिससे देश में तहलका मच गया था विपक्ष जम कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरती आई है लेकिन अब सरकार ने विपक्ष व देश की जनता को जवाब दे दिया है कि उसका मकसद नकदी के लेन देन को कम करना है ताकि भष्टाचार कम हो लोगो को डिजिटल लेन देन से जोडा जाए जिसमे वह काफी सफल रही है ऐसा सरकार का मानना है ।
पहले मोदी जी अब जेटली जी
इससे पहले मोदी जी ने एक ऐप भीम नाम का लांच किया था जिसका मेंन मकसद डिजिटल लेन देन से लोगो को जोडाना था , अब अरुण जेटली जी ने भी मोदी जी के नक्शे कदम पर चल कर एक ऐप लांच कर के सरकार की मंशा साफ कर दी है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)