3 अक्टूबर को सन राइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत लिया। इस मैच में सबसे ज्यादा ध्यान खिंचा हैदराबाद के एक नए खिलाड़ी उमरान मलिक ने। इस मैच में मलिक ने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी की। उमरान मलिक को हैदराबाद में टी नटराजन के स्थान पर टीम में चुना गया था।
उमरान मलिक:
हैदराबाद में चुने जाने से पहले उमरान मलिक को बहुत कम लोग जानते थे। मलिक ने अब तक बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। सलेक्शन से पहले ही वह सनराइजर्स हैदराबाद के नेट गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा थे। 22 नवंबर, 1999 को जम्मू-कश्मीर में जन्में उमरान मलिक इसी साल 18 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेले। उमरान ने अपने टी20 डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए थे और रेलवे के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 24 रन दिए थे।
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई:
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा उमरान मलिक के हैदराबाद टीम में चयन पर काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से उमरान के चयन पर बधाई देते हुए लिखा की “आज सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से उमरान मलिक को आईपीएल डेब्यू पर हार्दिक बधाई। आपने पूरे जम्मू कश्मीर को गौरवान्वित किया है। आप कई युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं। आपके आगे के क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएं।”
Heartiest congratulations to Umran Malik on IPL debut today from the Sunrisers Hyderabad Team. You have made the entire Jammu Kashmir proud. You are the inspiration for many young cricketers. Best wishes for your cricket career ahead. pic.twitter.com/Aau4ZcGNKh
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) October 3, 2021
भारतीय गेंदबाज की सबसे तेज गेंद:
केन विलियमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका दिया। उमरान ने हाथ आए मौके को भुनाया और अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद 150।06 प्रति किलोमीटर घंटे की स्पीड से फेंकी, जो भारत की तरफ से आईपीएल में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद रही। इससे पहले, यह रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के नाम था, जिन्होंने 147।68 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी।
WATCH: Umran Malik bowled a 1️⃣5️⃣0️⃣ KMPH delivery 🔥⚡🤯
On #VIVOIPL debut and he showcases his FULL PACE 🔝💪🏻 #KKRvSRH @SunRisers
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
यह भी पढ़ें: जूते-चप्पल से पिटते हैं डेड बॉडी को, जानिएं किन्नर समुदाय के रहस्यमयी दुनियां से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी