उज्जैन: फिल्मी गानों पर महिला गार्ड्स ने महाकाल मंदिर में बनाई रील, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की दो महिला सुरक्षा कर्मियों ने फिल्मी गाने पर रील बनाकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैंपस में वर्षा नवरंग और पूनम सेन नाम की दो सुरक्षाकर्मियों ने फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो बनाया, वीडियो सामने आते ही मंदिर प्रशासन ने शांति और मर्यादा भंग करने के मामले में दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया. साथ ही, मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर भी बैन लगा दिया गया है.
दरअसल, महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैंपस में वर्षा नवरंग और पूनम सेन ने कई फिल्मी गानों पर रील्स बनाई. पहले वीडियो में ‘जीने के बहाने लाखों हैं’ गाने में ये दोनों डांस करती दिखाई दे रही हैं.
महाकाल मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गाने पर दो युवतियों के डांस किए जाने की घटना सामने आई है। दोनों मंदिर की सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थीं। Video सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है। pic.twitter.com/l4MulzyH44
— Aashu Bansal (@AashuBansal3) December 4, 2022
वहीं दूसरे वीडियो में ‘प्यार-प्यार करते करते’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
#VIRALVIDEO उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बार फिर फिल्मी गाने पर दो महिलाओं के डांस करने का वीडियो सामने आया है। दोनों मंदिर की सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थीं। सुरक्षा एजेंसी ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है।#Ujjain #Dance pic.twitter.com/INhAWvpS4A
— Vaibhav Srivastav (@vaibhavnews) December 4, 2022
दोनों ने अपने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किये हैं. जिसके बाद से ये वीडियो वायरल हो रहे हैं. महाकाल मंदिर में ऐसे कई वीडियो बनाए गए. लेकिन, यह पहला मामला है जब सुरक्षाकर्मियों ने ही यहां के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दिया हो.
बता दें मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा केएसएस कंपनी का है. दोनों महिला गार्ड उसी कंपनी की हैं. मंदिर प्रशासन ने फौरन इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी केएसएस को दी. इस पर एजेंसी ने दोनों कर्मचारियों को हटा दिया है.