उज्जैन: महाकाल मंदिर में रणबीर और आलिया का विरोध, दिखाए काले झंडे, बिना दर्शन के वापस लौटे दोनों
बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट मंगलवार रात भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। उनके मंदिर में पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने अपने हाथों में काले झंडे और तख्तियां भी पकड़ी हुई थीं।
रणबीर और आलिया के आने के खबर पर ही बजरंग दल ने मंदिर परिसर में ही प्रदर्शन किया था। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड्स हटाकर परिसर में घुसने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई,
बता दे जब रणवीर और आलिया मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो बजरंग दाल के कार्यकर्ताओ ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए। बजरंग दाल के नेता ने कहा की हम उन्हें इस पवित्र महाकालेश्वर के दर्शन नहीं करने देंगे, क्युकी कुछ ही दिनों पहले रणवीर ने कहा था की वह मांसाहारी भोजन में मटन,चिकन और बीफ खाना पसंद करता हैं वहीं कार्यकर्ताओं ने फिल्म ब्रह्मास्त्र (FIlm Brahmastra) का विरोध करने की भी बात कही, जो की इसी हफ्ते 9 सितंबर को रिलीज होगी।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी रणबीर और आलिया के साथ उज्जैन आए थे। हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के चलते अभिनेता व अभिनेत्री तो मंदिर तक नहीं पहुंच पाए लेकिन अयान मुखर्जी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया करवायी गई। मंदिर परिसर में की गई थी बैरिकेडिंग