लीक के बाद UGC नेट रद्द, सीबाआई करेगी जांच, जाने अब कब होगी परीक्षा?

0

नीट परीक्षा लीक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, इसी बीच एनटीए पर एक और परीक्षा में धोखाधड़ी कराने का आरोप लग गया है. दरअसल, 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते परीक्षा को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि, सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंपा है जिसकी जांच उसके द्वारा की जाएगी. ऐसे में एक के बाद एक परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से एनटीए पर सवाल खड़े हो रहे हैं, साथ ही उसकी साख पर धब्बा लगा है. वही दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को आड़े हाथ ले रहा है.

एनटीए ने नियमों को तोड़ते हुए इस बार यूजीसी नेट परीक्षा को एक ही दिन दो शिफ्ट में आयोजित की थी. पेन-पेपर मोड में आयोजित इस परीक्षा में 11 लाख अभ्यार्थियो ने नामांकन किया था. इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा पहले एक से अधिक दिन और कई शिफ्ट में होती थी.

पहली बार पेन-पेपर मोड में परीक्षा़

UGC NET के 83 विषयों की परीक्षा इस बार दो शिफ्टों में एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली थी, वही दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी. इससे पहले तक UGC NET की परीक्षा पहले ऑनलाइन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) होती थी. यह बदलाव किया गया था ताकि, सभी विषयों और सेंटरों पर एक ही दिन में परीक्षा हो सके.

पेपर लीक होने के बाद एनटीए ने जारी किया बयान

नेट का पेपर लीक होने के बाद एनटीए ने जारी किए गए बयान में कहा है कि, “परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी जाए. नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही CBI इस मामले की जांच करेगी.”

NEET (UG) परीक्षा-2024 के लिए ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को लेकर पहले ही संबोधित किया जा चुका है. पटना में परीक्षा की प्रक्रिया में कथित कुछ अनियमितताओं के बारे में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. यह रिपोर्ट मिलने पर सरकार अगले कदम उठाएगी. सरकार छात्रों के हितों की रक्षा करने और परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह दोहराया गया है कि, इस मामले में किसी भी व्यक्ति या संस्था को शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

पहले नीट और फिर नेट की परीक्षा लीक होने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. इसको लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट जारी कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ‘मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कल देश के विभिन्न शहरों में यूजीसी नेट की परीक्षा कराई गई. आज पेपर लीक के शक में परीक्षा रद्द कर दी गई, पहले नीट का पेपर लीक हुआ और अब यूजीसी का, मोदी सरकार- ‘पेपर लीक सरकार’ बन गई है.”

इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि, ” भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए घातक है. नीट परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई नेट की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते रद्द की गई. क्या अब जवाबदेही तय होगी? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की जिम्मेदारी लेंगे?”

Also Read: NEET-UG Paper Leak: SC ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस, कहा- गलती हुई है तो करें स्वीकार…

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि, ” बीजेपी की निक्कमी सरकार में एक भी परीक्षा बिना धांधली और पेपर लीक के संपन्न नहीं हो रही है. इस सरकार से देश के भविष्य को बड़ा नुकसान हो रहा है, देश के करोड़ों छात्र हर रोज निराशा के अंधकार में डूब रहे हैं.”

दोबारा कब होगी परीक्षा ?

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि, ”परीक्षा प्रक्रिया में उच्च स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट 2024 रद्द करने का फैसला किया है. परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी अलग से साझा की जाएगी. निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंपा जा रहा है.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More