भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिये उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोगों ने खंजर से हमला कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया था और दोनों के नियुक्ति पत्र तत्काल जारी किए थे.
वहीं, अब दोनों बेटों ने सरकारी नौकरी जॉइन कर ली है. मृतक दर्जी कन्हैयालाल के एक बेटे तरुण तेली को उदयपुर शहर कोष कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनाती दी गई तथा दूसरे बेटे यश को उदयपुर ग्रामीण कोष कार्यालय में कनिष्ठ सहायक लगाया गया है.
नौकरी जॉइन करने से पहले मृतक दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी ने घर से दही और गुड़ खिलाकर अपने दोनों बेटों को विदा किया. मृतक दर्जी कन्हैयालाल के दोनों बेटे उनकी तस्वीर को नमन कर यश और तरुण घर से निकले थे.
बता दें बीते 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो मुस्लिम युवकों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने निर्मम हत्या कर दी थी. पूरे देश में इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखा गया था. वारदात के बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में कन्हैयालाल के घर गए थे. गहलोत ने परिजनों की मदद के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी.
इसके साथ ही उन्होंने कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया था. इसके बाद 6 जुलाई को गहलोत कैबिनेट ने नियमों में संशोधन कर मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगाई थी.