आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी शनिवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बहुत जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वही भारत की अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन के विशाल अंतर से करारी शिकस्त देकर फ़ाइनल में कदम रखा है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अफगानिस्तान को 15 रन से मात देकर फाइनल तक पहुंचने का सफर तय किया है।
आज शाम होगा फाइनल मुकाबला:
भारत की अंडर-19 टीम और इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन के साथ फाइनल तक पहुंचने का सफर पूरा किया है। वही क्रिकेट के फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। आपको बता दें कि फाइनल मैच आज 5 फरवरी यानी शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 6 बजे होगा।
यहां देख सकते है लाइव मैच:
बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में आमने सामने भिड़ने वाली भारत और इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर प्रसारित होगा। इसके साथ ही स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री के साथ लाइव प्रसारण देख सकते है। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर चार भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अंगरिक्श रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख राशिद, यश धुल (कप्तान), निशांत संधू, दिनेश बाना, राज बावा, रवि कुमार, राज्यवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने विराट कोहली के शादी को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)