राजस्थान में दो ट्रेनों की टक्कर, पटरी से उतरी Sabarmati Express की इंजन संग चार बोगियां
हादसे में इतने को लोग हुए घायल
Sabarmati Express: राजस्थान से एक बड़ा रेल हादसा सामने आ रहा है, जिसमें अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की टक्कर से सुपरफास्ट ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस के चार डिब्बे समेत इंजन पटरी से उतरने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि, इस रेल हादसे में कई सारे यात्री गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात तकरीबन 1 बजे का बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि, मदार रेलवे स्टेशन पर साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गयी थी. यह हादसा इतना घातक था कि साबरमती एक्सप्रेस के इंजन समेत चार डिब्बे पटरी से उतर गए.
यात्री हुए गंभीर रूप से जख्मी
बताते हैं कि, यह रेल हादसा एक ही ट्रैक पर दो गाड़ियों के आने से हुआ है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अफसरों ने मौके का जायजा लिया है, साथ ही जल्द ही बचाव दल भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. हांलाकि, इस रेल हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन कुछ यात्रियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. जख्मी यात्रियों को उपचार के लिए अजमेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
VIDEO | Four coaches of Sabarmati-Agra superfast train derail in Ajmer, Rajasthan. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/lgzJJh4sPu
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2024
नींद में थे यात्री, झटका लगने पर सीट से गिरने पर लगी चोट
वहीं साबरमती एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने बताया कि, यह हादसा रात लगभग एक बजे का है. उसने बताया कि, वे सो रहे थे तभी अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी. उस समय ट्रेन में सवार महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सब झटके से गिर पड़े जो अपनी सीटों पर सो रहे थे. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. इंजन और डिब्बों को पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं.
Also Read: Mathura: एसएसपी ने बताया मथुरा की लड्डू मार होली में भगदड़ का सच…
इस वजह से हुआ हादसा
इसके साथ बात करें अगर हादसे की वजह की तो, इसको लेकर एसडीआरएम बलेदेव राम ने बताया है कि, हादसे की पड़ताल में पता चला है कि, यह हादसा एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने की वजह से हुआ है. ट्रेन ट्रैक से बाहर निकलने के बाद काफी दूर पहुंच गई, विद्युत लाइन पर लगे खंभे भी खराब हो गए हैं.