पोखरे में नहा रहीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, मझली की बच गई जान

चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी बिहार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की घटना से मचा कोहराम

0

चितईपुर थाना क्षेत्र के नारायणी बिहार कालोनी के पास पोखरे में डूबने से गुरूवार को 13 और सात साल की दो सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि मझली बहन लाली (10) की जान बच गई. लाली ने ही भागकर घरवालों को सूचना दी. सूचना पर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस पहुंची. एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: नवनीत राणा के 15 सेकेंड को लेकर सियासत गरमाई, ओवैसी ने दिया जवाब

बताया जाता है कि सुसुवाही क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन का रहनेवाला संतोष उपाध्याय टोटो चालक है. उसकी तीन बेटियां लाडो (13), लाली (10) और लवली (7) लोगों का कहना है कि उनकी मां नही है. पिता टोटो चलाने गया था. लेकिन सगे सम्बंधी आसपास रहते हैं. इसी दौरान तीनों बहनें परिवार के अन्य लोगों को यह बताकर निकलीं कि वह पड़ोसी के यहां जा रही हैं.

लवली को बचाने में डूबने लगी थी लाडो और लाली

लेकिन पड़ोसी के यहां जाने के वजाय तीनों बहनें नारायणी विहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास पोखरे में नहाने पहुंच गईं. तीनों पोखरे में नहा रही थीं. उस समय कुछ और लोग वहां नहाने पहुंचे थे लेकिन कुछ दूरी पर थे. अचानक लवली गहरे पानी में डूबने लगी. उसे डूबता देख बड़ी बहन लाडो उसे बचाने गई तो वह भी डूबने लगी. तबतक तीसरी बहन लाली भी डूबने लगी. यह देख आसपास मौजूद लोग पहुंचे. लाली को बचा लिया गया. लेकिन दोनों बहनों को बचाया नही जा सका. इतने में लाली भागकर घर पहुंची और परिवार वालों को लाडो और लवली के डूबने की सूचना दी. देखते ही देखते परिवार और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर बच्चियों के बड़े पिता अनिल उपाध्याय भी पहुंच गये. इतने में ग्रामीण पोखरे में उतरे और दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस ने रोते-बिलखते परिजनों को किसी तरह शांत कराया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More