आईपीएल में दम दिखाने को तैयार हुए पूर्वांचल के दो ‘छोरे’, लोगों की नजर टिकी
इंडियन प्रीमियर लीग पर दुनिया की नजर टिकी है। फटाफट क्रिकेट के सबसे मंच पर पूर्वांचल के दो खिलाड़ी भी इस बार दम दिखाने के तैयार हैं।
आजमगढ़ के रहने वाले सरफराज खान जहां पंजाब किंग्स इलेवन के लिए खेल रहे हैं तो वहीं भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल मुम्बई इंडियंस टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे। दोनों के बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्वांचल के लोग दुआ कर रहे हैं।
आज से हो रहा है आईपीएल का आगाज-
वैसे तो भारत में वर्ष 2008 में आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई थी। अब आइपीएल का 13वां संस्करण शुरू होने जा रहा है जो आगामी 10 नवंबर तक लगातार खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के इस 13 वें संस्करण का आगाज संयुक्तम अरब अमीरात में आज से होने जा रहा है।
हालांकि वर्ष 2008 से शुरु आइपीएल में उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर भी अपना जलवा दिखाते रहे हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश के दर्जन भर क्रिकेटर विभिन्न टीमों के साथ अपना जलवा बिखरेंगे। मगर पूर्वांचल में भदोही और आजमगढ़ से भी एक एक क्रिकेटर अपना जौहर दिखाने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से मैदान में उतरेंगे।
सरफराज और यशस्वी पर पूर्वांचल की नजर-
चौकों और छक्कों की बरसात के साथ ही 20-20 मैच का लुत्फि लेने के लिए पूर्वांचल में भी दर्शकों का उत्सा ह चरम पर है। अब मुंबई इंडियंस की टीम में पूर्वांचल से दो खिलाडियों के मैदान में होने से टीम के मैचों को लेकर खासा उत्साडह बना रहेगा। इस बार सरफराज खान, आजमगढ़ का पंजाब किंग्स इलेवन और यशस्वी जायसवाल, भदोही से मुम्बई इंडियंस टीम की ओर से अपनी चुनौती पेश करते नजर आएंगे।
पूर्वांचल के यह दो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से पहले ही चयनकर्ताओं का ध्यासन खींच चुके हैं। ऐसे में इस पूरे आइपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन टीम में चयन के लिए मार्ग प्रशस्ता करेगा। भदोही और आजमगढ़ जिले में दोनों खिलाडि़यों के परिजनों में मैचों को लेकर खासा उत्साकह बना हुआ है। वहीं परिजन घर में मैच के दौरान उत्सकव मनाने की तैयारी भी शुक्रवार को करते नजर आए।
कोरोना की वजह से घर पर नहीं होगा जश्न-
हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच दोस्तोंद और रिश्तेवदारों संग पडोसियों का जमावड़ा घर पर नहीं होगा मगर माहौल भी किसी जश्न् से कम नहीं होगा। दोनों ही खिलाडियों के परिजनों ने बताया कि आने वाले मैचों के लिए दोनों की खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठं देने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि दोस्तों के अनुसार अपने बचपन के मित्र के जौहर पर पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल न हुआ तो बीसीसीआई को होगा इतना नुकसान!
यह भी पढ़ें: आईपीएल के लिए कोहली से बचते हैं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : क्लार्क
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]