पाक खिलाड़ियों के ऐपल की स्मार्ट वॉच का राज ?
पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मैच के दौरान स्मार्ट वॉच पहनना भारी पड़ते दिख रहा है। लॉर्ड्स के मैदान में खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐपल का स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने उतरे। जिसकी वजह से वे इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एंटी करप्शन यूनिट ने निशाने पर आ गए। ICC के अधिकारियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मैच में स्मार्ट वॉच नहीं पहनने का निर्देश दिया है।
ऐपल की स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने उतरे खिलाड़ी
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन यानी गुरुवार को पाकिस्तान के दो खिलाड़ी असद शफीक और बाबर आजम ऐपल की स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने उतरे। यह बात आईसीसी की एेंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों को खटक गई। दरअसल, स्मार्ट वॉच को फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस वॉच में मोबाइल की ही तरह बात करने सहित कई हाइटेक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। आईसीसी को डर है कि इससे फिक्सिंग की जा सकती है।
Also Read : इंग्लैड दौरे पर ग्रहण, विराट कोहली की गर्दन में लगी चोट
अब घड़ी पहनकर नहीं खेल सकेंगे खिलाड़ी
यह अलग बात है कि स्मार्ट वॉच पहनने वालो दोनों खिलाड़ियों के आचरण पर किसी तरह का संदेह नहीं है। इस बारे में खेल के पहले दिन 51 रन देकर 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हसन अली ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कहा कि आईसीसी के अधिकारी हमारे पास आए थे। उन्होंने हमें स्मार्ट वॉच नहीं पहनने की बात कही है। अब से कोई खिलाड़ी यह घड़ी पहनकर खेलने नहीं जाएगा।’
इन लोगों ने की थी मैच फिक्सिंग
उल्लेखनीय है कि 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में ही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ ने फिक्सिंग की थी। आईसीसी पहले की अपेक्षा अब ज्यादा अलर्ट रहती है। मैच से पहले खिलाड़ियों और ऑफिशल्स को अपने मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन में सक्षम डिवाइस को जमा करना होता है, जो खेल खत्म होने के बाद उन्हें वापस दे दिया जाता है।