यूपी में दो और अफसरों के तबादले, बदले गए आजमगढ़ के आईजी…
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस के तहत 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद आज यानी 24 जून को योगी सरकार ने दो और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. योगी सरकार द्वारा आज जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा का नाम शामिल किया गया है. बीते दिनों किए गए तबादलों में लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव किया गया था.
आईपीएस वैभव कृष्ण संभालेंगे आजमगढ़ का चार्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2005 बैच के आईपीएस अखिलेश कुमार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने आर्थिक अपराध अनुसंधान (EOW) का आईजी बनाया है. इससे पहले अखिलेश आईजी आजमगढ़ रेंज पद पर तैनात थे. वहीं साल 2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्णा जो लंबे समय से साइड पोस्टिंग में रहे हैं को अब यूपी सरकार ने आजमगढ़ का डीआईजी रेंज बनाया है. अखिलेश कुमार की जगह वैभव कृष्णा को भेजा गया है.
शनिवार को 16 अफसरों के हुए थे तबादले
आपको बता दें कि बीते शनिवार को योगी सरकार के 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसमें लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. इसको लेकर यूपी सरकार की तरफ से तबादला सूची जारी की गयी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के नए कमिश्नर के तौर पर अमरेंद्र सेंगर को भेजा गया था, वहीं प्रयागराज के लिए रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर चुना गया था. पीसी मीणा अब पुलिस आवास निगम के एडीजी बनाए गए हैं. इसके अलावा एसबी शिरडकर को एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए बीके सिंह अब साइबर क्राइम एडीजी बनाए गए हैं.
Also Read: “सरकार चलाने के लिए बहुमत लेकिन देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी है”- पीएम मोदी
यमुना प्रसाद को नोएडा डीसीपी की सौंपी गयी जिम्मेदारी
वहीं प्रकाश डी को एडीजी रेलवे बनाया गया है, इसके अलावा जेएन सिंह को पीटीसी सीतापुर का डीजी बनाया गया है. एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ एडीजी एसएसएफ की भी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं के. सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक साथ ही बीडी पाल्सन को एडीजी ट्रेनिंग का कार्यभार सौंपा गया है. तरुण गाबा को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ में पदस्थापित हुए हैं, साथ ही विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर का पद दिया गया है.राजेश द्विवेदी को एसपी प्रयागराज पद पर नियुक्त किया गया है. यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा का कार्यभार सौंपा गया है.