वाराणसी की रामनगर पुलिस ने शनिवार को अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से कई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इनके पास से और इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें, दो एक्टिवा स्कूटी व चोरी गये वाहनों के पार्ट्स बरामद किये हैं. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि दोनों अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं.
Also Read : Varanasi : बंद फ्लैट से दिनदहाड़े 40 लाख नकद सहित कीमती सामान की चोरी
रोहनिया व मिर्जापुर के रहनेवाले हैं चोर
डीसीपी काशी जोन ने शनिवार को रामनगर थाने में मीडिया के सामने इसका खुलासा किया. बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डाफी-रामनगर हाइवे स्थित ढुंढराज पुलिया के पास से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इन चोरों में रोहनिया थाना क्षेत्र के कुरहुआ के क्रांति राजभर और दूसरा मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के गरोड़ी गांव का हैदर अली उर्फ टाटा शामिल है. डीसीपी ने बताया कि 24 सितम्बर को गौतम, 15 नवम्बर को गोपाल सोनकर, 17 नवम्बर को सतीश कुमार, 21 दिसम्बर को रवि प्रियदर्शी व अरविंद कुमार चौरसियां ने अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इनकी बरामदगी के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने इन दोनों चोरों को पकड़कर बरामदगी की. पकड़े गये चोर शातिर हैं. इनमें क्रांति राजभर के खिलाफ रामनगर, भेलूपुर, चेतगंज, लंका थानों में 12 और हैदर अली के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं. बरामद मोटरसाइकिल में से दो बाइकें चेतगंज क्षेत्र के पानदरीबा से चुराई गई थी. गिरफ्तारी व बरामदगी करनेवाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 20 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है.