लखनऊ विश्वविद्यालय कैम्पस में दो गुटों में मारपीट
लखनऊ विश्वविद्यालय कैम्पस एक बार फिर जंग के अखाड़े में तब्दील हो गया। दरअसल, विश्वविद्यालय कैम्पस के ग्राउंड में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें एक अभिषेक नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि छात्रों ने रैगिंग के नाम पर अभिषेक नाम के छात्र को ईट पत्थर और असलहे के बट से सिर पर कई बार वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और छात्रों का गुट मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दूसरे गुट के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में मारपीट के दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी की जिससे कैम्पस में दहशत का माहौल बन गया।
Also Read : गठबंधन के खिलाफ योगी के इस प्लान से उड़ेंगे माया-अखिलेश के होश
वही घायल छात्र की माने तो कुछ सीनियर छात्र उसको काफी दिनों से परेशान किया करते थे। आज जब सीनियर छात्रों ने अभिषेक को बातचीत के लिए बुलाया तो कई सीनियर छात्रों के साथ करीब 70 की संख्या में तमाम बाहरी छात्र भी पहुंच गए जहां वे सभी अभिषेक के ऊपर हमलावर हो गए।
बाहरी छात्रों में अनुराग तिवारी, धनंजय और हर्ष भी शामिल थे जिन्होंने अभिषेक को ईंट और असलहे के बट से कई बार वार किया और 4 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले जिसमे से एक गोली अभिषेक के सामने से निकली जिससे वे बाल बाल बच गए।
वही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि कुछ छात्रों में विवाद हुआ जिसमे एक बीए 2 nd ईयर का छात्र अभिषेक घायल हुआ है जिसको ईट से चोट लगी थी उसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वही गोली चलने की बात पर बोलते हुए कहा कि तहरीर मिलने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा।
विश्वविद्यालय परिसर में सरेआम हुई रैगिंग की घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन सवालो के घेरे में है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चलाये जाने वाले एन्टी रैगिंग अभियान की धज्जियां उड़ती नज़र आ रही है। छात्रों के रसूख और उनकी दबंगई के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)