झारखंड : जेल में बंद दो पूर्व मंत्री सहित 52 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव
झारखंड की राजधानी के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद दो पूर्व मंत्री एनोस एक्का और राजा पीटर सहित 52 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। एक्का और पीटर हत्या के अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं।
CM हेमंत और उनकी पत्नी ने करवाई कोरोना जांच
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना ने उनके आधिकारिक आवास में कार्यरत 17 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को दूसरी बार कोविड-19 जांच करवाई है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के निजी सचिव भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।
बीते 24 घंटों में कोरोना के 800 से ज्यादा मामले
राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 800 से ज्यादा मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 13,700 हो गई है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन संक्रमितों की मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 125 हो गई है। वायरस से मृत्युदर बढ़कर 0.93 हो गई है।
राज्य में कोरोना के 8,581 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 8,581 सक्रिय मामले हैं। समूचे राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी रेट गिरकर 35.50 फीसदी हो गई है।
राज्य में अब तक 3,53,004 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 3,26,060 मामले निगेटिव मिले।
यह भी पढ़ें: बनारस के पत्रकार ने सुनाई दास्तां, कोरोना काल में ‘मौत’ के वो 14 दिन !
यह भी पढ़ें: एमपी के 29 फीसदी युवा मास्क पहनने से करते हैं परहेज : सर्वे
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोरोना से जंग में परिजनों का रखा था ख्याल