जौनपुर नगर पालिका के दो कर्मचारी 1.65 लाख घूस लेते गिरफ्तार
ठेकेदार की शिकायत पर रंगेहाथ पकड़े गये एकाउंटेंट टीएन सिंह और सहयोगी शनि बाल्मीकी
भ्रष्टचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की वाराणसी इकाई की टीम ने शुक्रवार को जौनपुर नगर पालिका परिषद में उसके एकाउंटेंट टीएन सिंह समेत दो लोगों को एक लाख 65 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. इस घटना की जानकारी होते ही पूरे नगर पालिका परिसर में हड़कम्प मच गया. एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के ठेकेदार रमेश की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. घूसखोरी के इस मामले में पकड़े जाने के बाद शनि बाल्मीकी सफाई देने लगा. उसका कहना था कि घूस लेने-देने से उसका कोई मतलब नही था. वह तो रूपये गिनने के चक्कर में फंस गया.
Also Read: सिर्फ यौन सुख के लिए मुस्लिम धर्म में होता है मुता निकाह ….
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के पंजीकृत ठेकेदार रमेश ने नगर पालिका के टेंडर में निविदा के जरिए निर्माण कार्य का ठेका लिया था. काम कराने के बाद जब वह भुगतान के लिए गया तो एकाउंटेंट उसे परेशान करने लगा. आज-कल भुगतान कराने का आश्वासन देकर दौड़ाने लगा. बार-बार आग्रह करने पर भी भुगतान नही कर रहा था.
काफी परेशान होने के बाद ठेकेदार ने की थी शिकायत
इस दौरान एकाउंटेंट टीएन सिंह ने ठेकेदार से भुगतान के एवज में एक लाख 65 हजार रूपये घूस मांगे. ठेकेदार रमेश काफी परेशान हो गया तो उसने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत कर दी. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचारी को पकड़ने की योजना बनाई. तय योजना के तहत केमिकल लगे एक लाख 65 हजार रूपये देकर एकाउंटेंट को रूपये देने को भेजा. इसके साथ ही एंटी करप्शन की टीम नगर पालिका पहुंच गई. जैसे ही ठेकेदार रमेश ने एकाउंटेंट (बाबू) टीएन सिंह के हाथ में रूपये दिये. मोटी रकम मिलने से खुश टीएन सिंह ने अपने सहयोगी शनि बाल्मीकी को रूपये देकर गिनने को कहा. इधर शनि रूपये गिनने लगा तभी एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई़ टीएन सिंह और शनि को एक लाख 65 हजार रूपये के साथ धर दबोचा. टीम ने दोनों के हाथ धुलवाए तो नोटों में केमिकल लगे होने के कारण लाल हो गये. एकाउंटेंट और कर्मचारी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही नगर पालिका में भीड़ जुट गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची. इसके बाद कोतवाली पुलिस दोनों टीएन सिंह और शनि को पकड़कर लाइन बाजार थाने गई और मुकदमा दर्ज कराया.
पांच जनवरी को भी घूस लेते पकड़ा गया था एक और कर्मचारी
यूं तो तमाम सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी की प्रवृत्ति सिर चढ़कर बोल रही है. समय-समय पर खुलासे होते रहते हैं. लेकिन जौनपुर नगर पालिका में घूसखोरी की शिकायतें ज्यादा थी. एकाउंटेंट टीएन सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह बिना घूस लिय जल्दी किसी का काम ही नही करता था. उसकी इस हरकत से कई लोग परेशान थे. आपको बता दें कि पिछले पांच जनवरी को एंटी करप्शन टीम ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे से नगर पालिका के कर्मचारी संतोष राव को पांच हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. इसके खिलाफ अश्विनी श्रीवास्तव ने शिकायत की थी. अश्वनी श्रीवास्तव की पत्नी के नाम से पुराना मुकदमा था जिसे वह जीत गए थे. उसके बाद उसकी फाइल को कोर्ट में अटैच कराने के नाम पर नगर पालिका के कर्मचारी संतोष राव ने 50 हजार रुपये की मांग की थी. अश्वनी ने 20-20 हजार रुपये दो बार में दिये थे, वह बाकी के दस हजार रूपये भी मांग रहा था.