वाराणसी लोकसभा से पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कोली शेट्टी शिवकुमार ने पहला तो बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने भरा दूसरा पर्चा
वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन मंगलवार को कोली शेट्टी शिवकुमार ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया. वह तेलंगाना के निवासी हैं और वहां के वह वोटर भी हैं. वहीं, दूसरा नामांकन अभिषेक प्रजापति ने बहादुर आदमी पार्टी से किया. वह वाराणसी के बड़ा गणेश मैदागिन के निवासी हैं. इसके अलावा 12 नामांकन फार्म लोगों ने लिए हैं, जबकि 55 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है.
Also Read: IPL 2024: आधी रात बनारस पहुंची केके आर टीम, गंगा में किया नौकाविहार
दूसरी ओर नामांकन स्थल रायफल क्लब की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने से अधिवक्तावओं को परेशानी हुई. उनके वाहनों को जिला मुख्यालय के गेट पर ही रोक दिया गया. इससे कई अधिवक्ता नाराज हो गए. पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हुई. मामला पुलिस कप्तान तक पहुंचा. बाद में सुरक्षा व्यावस्था का हवाला देते हुए नाराज अधिवक्ताओं को शांत कराया गया. उनके वाहनों को सर्किट हाउस में बनी नगर निगम की पार्किंग में खड़ा करने की सुविधा प्रदान की गई. अधिवक्ताओं के साथ ही फरियादियों के वाहन स्टैंड में रखे गए जहां से वे पैदल ही न्यायालय तक गए.
इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय समेत इन लोगों ने खरीदा पर्चा
पहले दिन इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 12 लोगों ने पर्चा खरीदा. नामांकन पत्र प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से विंध्याचल पासवान, संजय कुमार तिवारी निर्दल, बहादुर आदमी पार्टी से अभिषेक प्रजापति, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, जन सेवा गोंडवाना पार्टी से अवचितराव, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, भारतीय जवान पार्टी से दयाशंकर कौशिक, शंकर शर्मा निर्दल, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अजय और जनादेश पार्टी से रणवीर सिंह संजोग प्रमुख रूप से रहे. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए संगठन की ओर से नामांकन प्रपत्र नहीं खरीदा गया.
वर्ष 2014 में 26 व वर्ष 2019 में 27 ने किया था नामांकन
वाराणसी संसदीय सीट बीते दो चुनाव से हॉट सीट बनी हुई है. वजह, इस सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी भाजपा के प्रत्याशी हैं. इसे देखते हुए उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं होगी. बीते दो चुनावों की बात करें तो वर्ष 2014 में भाजपा से पीएम मोदी के अलावा आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस से अजय राय समेत करीब 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस से अजय राय, सपा से शालिनी यादव समेत करीब 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. इसमें पीएम मोदी के समक्ष अन्य दलों व निर्दलियों की जमानत नहीं बची.