बकरी के साथ गैंगरेप मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बकरी के साथ गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बकरी से गैंगरेप कांड के कारण चर्चा में आए हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में थाना नगीना के गांव मरोड़ा से पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बकरी से गैंगरेप मामले में मुख्य साजिशकर्ता साहूकार व जाफर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है
इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को भोंडसी भेज दिया गया है। राजवीर सिंह के मुताबिक बाकी बचे आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्दी ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : पीएम की अधिकारियों को हिदायत, आयुष्मान भारत योजना में न हो कोई फ्रॉड
गौरतलब है कि नूंह जिले के मरोड़ा गांव में 25 जुलाई को गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। गैंगरेप किसी महिला या बच्ची के साथ नहीं बल्कि बेजुबान बकरी के साथ किया गया था, जो कि गर्भवती थी. घटना के कुछ घंटे बाद ही बेजुबान की मौत हो गई थी।
तीन आरोपियों को रंगेहाथ दबोच कर उनकी पिटाई कर दी
बकरी के मालिक इत्यादि लोगों ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ दबोच कर उनकी पिटाई कर दी, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया, लेकिन उनके पकड़ने से ही साफ हुआ कि शराब और जुए के आदी 8 लड़के गांव में एक सुनसान मकान में बकरी को रात के समय ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया था।
खिलाफ केस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
गैंगरेप के बाद से ही बकरी की हालत बिगड़ने लगी और गत 26 जुलाई को शाम करीब 4 बजे बकरी ने दम तोड़ दिया। बकरी के मालिक असलूप पिता जकरिया निवासी मरोड़ा ने नगीना थाना पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन नामजद सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ केस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)