ट्विटर की उडी चिड़िया आई वापस, कुत्ता हुआ पेज से गायब
एलन मस्क ने चार अप्रैल को ही ट्विटर के आइकॉनिक लोगो को बदल दिया था जिसके बाद ट्विटर के डेस्कटॉप यूजर्स को नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर नजर आ रही थी. खुद एलन मस्क ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया था. अब दो दिन बाद फिर से ट्विटर की चिड़िया वापस आ गई है. ट्विटर के डेस्कटॉप वर्जन पर पुराने लोगो को फिर से देखा जा सकता है.
गायब हुआ कुत्ता…
मस्क ने फरवरी के महीने में डॉज की एक फोटो शेयर करके उस पर लिखा था कि नया बॉस अद्भुत है. ऐसे में तब से संभावना थी कि ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसा हुआ भी जब ट्विटर से 4 दिन पहले चिड़िया को उठा कर Doge को बैठा दिया गया था. लेकिन आज फिर से ट्विटर पूराने जैसा दिख रहा है. अब ट्विटर पर फिर से चिड़िया लौट आई है.
ट्विटर से गायब कुत्ता है कौन?
इस कुत्ते का नाम डॉज काबोसु है और ये जापान में रहता है. साल 2010 में इस कुत्ते के मालिक अत्सुको सातो ने इसकी फोटो अपने एक ब्लॉग में शेयर की थी. तब से ही मीमर्स द्वारा इस कुत्ते की फोटो का इस्तेमाल मीम्स में बिटकॉइन जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए किया जाने लगा था.
अभी तक यह किसी को समझ नहीं आया है कि एलन मस्क ने लोगो में यह बदलाव किया। लोगो में कुत्ते की फोटो के बाद ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। पहली नजर में तो लोगों को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। बाद में एलन मस्क के ट्वीट के बाद लोगों को राहत मिली कि यह काम मस्क का ही है।
ट्विटर वेरिफाइड कर रहा अनफॉलो…
यदि आप ट्विटर पर एक्टिव हैं तो आपको पता ही होगा कि जब किसी का अकाउंट वेरिफाइड होता है तो ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट उसे फॉलो करता है। अब अचानक से ट्विटर वेरिफाइड ने सभी यूजर्स को अनफॉलो कर दिया है। फिलहाल ट्विटर वेरिफाइड किसी को फॉलो नहीं कर रहा है।
Also Read: POCO का ये शानदार फोन 7 अप्रैल को हो रहा लॉन्च, जानें फीचर्स