फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्या के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर
गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन के ऑडिटोरियम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट व स्टार कास्ट के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश के जवाब में ट्वीट किया है.
लोकभवन में फिल्म की स्क्रीनिंग पर अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा ‘लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फिल्म देख रही है. वैसे फिल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता.’
लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा ‘ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.’
ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें।
इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती। pic.twitter.com/NxIw4pHRpB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
वहीं, अखिलेश के ट्वीट्स का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा ‘अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है. आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं.’
श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022
बता दें सीएम योगी ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की जमकर प्रशंसा की और कहा यह भारत के इतिहास से लोगों को जागरुक करने वाली फिल्म है. साथ ही इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.