डॉलर में खेल रहा ट्वीटर! कमाई में एलन मस्क से पीछे हुए जुकरबर्ग, अरबपति नहीं रहें अनिल अंबानी
सोशल मीडिया का हब बनता जा रहा ट्वीटर ने इन दिनों काफी डॉलर कमा लिए हैं। इसी के चलते व्यापार के बादशाह एलन मस्क ने कमाई में मार्क जुकरबर्ग और अनिल अंबानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक साल में 110 अरब डॉलर कमा लिए हैं। इसी के साथ एलन मस्क अरबपतियों की सूची में सबसे ऊपर हो गए हैं। जबकि मार्क जुकरबर्ग 58.6 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर हैं। जहां एक ओर एलन मस्क ने सबसे बड़े अरबपति बनकर सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर रिलाइंस कंपनी के अनिल अंबानी अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि अरबपति की सूची से बाहर रहने वाले मुकेश अंबानी ने एक दिन 19000 करोड़ रुपये कमाकर फिर से 13वां स्थान पा लिया है।
अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल
- मार्क जुकरबर्ग ने इस साल अब तक 58.6 अरब डॉलर कमाए
- गौतम अडानी दौलत गंवाने में इस साल सबसे आगे रहे हैं
- एलन मस्क ने इस साल अब तक 110 अरब डॉलर कमाए हैं
- अनिल अंबानी अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हुए
- मुकेश अंबानी ने एक दिन में 2 अरब डॉलर कमाकर 13वें स्थान पर पहुंचे
एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को किया पीछे
बता दें, दुनिया के सबसे बड़े रईस बन चुके एलन मस्क ने पिछले साल ही ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं। इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्वीटर के यूजर्स पर भुगतान शुल्क भी लगा दिया है। जिसके बाद ट्वीटर ने एलन मस्क के लिए काफी कमाई कर डाली है। आज एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में शामिल हो गये हैं। एलन मस्क अरबपतियों की सूची में आने वाले मार्क जुकरबर्ग और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। एलन मस्क की 6 महीने की कमाई मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की पूरे जीवन भर की कमाई से भी ज्यादा है। यहां तक कि मार्क जुकरबर्ग की कमाई से भी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी काफी पीछे हैं।
एलन ने कमाएं 1 साल में 110 डॉलर
एलन मस्क ने इस साल अब तक 110 अरब डॉलर कमा लिए हैं। वहीं मार्क जुकरबर्ग की बात करें तो इस साल अब तक 58.6 अरब डॉलर कमा चुके हैं। दोनों की इस साल की अब तक की कमाई देखें तो यह 168.6 अरब डॉलर हो चुकी है। वहीं अंबानी की कुल दौलत करीब 90.6 अरब डॉलर और गौतम अडानी की 60.3 अरब डॉलर है। दोनों की दौलत मिलाकर 150.9 अरब डॉलर हो रही है।
टॉप-10 में अमेरिका के 9 अरबपति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अरबपति एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ने इस साल जमकर पैसा कमाया है। इस साल सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले 10 अरबपतियों में 9 अमेरिका के हैं। इन 9 अरबपतियों के पास करीब 385 अरब डॉलर की दौलत है। दौलत कमाने वालों में एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग का नाम सबसे आगे है। वहीं जेफ बेजोस ने इस साल 47.6 अरब डॉलर कमाए हैं। जेफ की नेटवर्थ करीब 132 अरब डॉलर हो चुकी है।
मुकेश अंबानी ने 1 दिन में कमाएं 2 अरब डॉलर
वहीं भारतीय अरबपतियों की बात करें तो अनिल अंबानी अरबपतियों की सूची से बाहर हो चुके हैं। जबकि भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यापारी गौतम अडानी अरबपति की सूची से काफी नीचे हो गए हैं। भारत के तीसरे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बात करें तो मुकेश अंबानी 90.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिलहाल 13वें पायदान पर बने हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में लंबे समय तक शामिल रहें थे। लेकिन मुकेश अंबानी साल 2023 की शुरुआत के बाद से ही इस सूची से बाहर चल रहे थे। मगर अब एक बार फिर मुकेश अंबानी इसमें शामिल हो गए हैं। मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है।
गौतम अडानी ने गंवाई सबसे ज्यादा दौलत
वहीं, भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी इस साल दौलत गंवाने में सबसे आगे रहे हैं। इस साल 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप आधा रह गया है। अडानी को साल से पहले छह महीने में 60.2 अरब डॉलर की चपत लगी। इस दौरान 27 जनवरी को उनकी नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर की चपत लगी जो किसी भी अरबपति का एक दिन में सबसे बड़ा नुकसान था।
Also Read : व्हाईट हाउस में कोकिन! कोर्ट ने जो बाइडन को किया सोशल मीडिया से दूर, ट्रम्प बोले- कहां हैं हंटर?