गंदी बात' करने वालों पर यूं लगाम लगाएगा ट्विटर

0

ट्विटर पर किसी के खिलाफ अफवाह फैलाने, किसी को गाली देने या फिर धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसे ट्वीट करने वालों से निपटने के लिए ट्विटर ने पूरी तैयारी कर ली है। इस तरह के ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वालों के अकाउंट कुछ समय से लेकर हमेशा के लिए बंद किए जा सकते हैं। इसका उदाहरण ट्विटर ने कमाल आर. खान का ट्विटर अकाउंट बंद करके दे दिया है। ट्विटर ने आपत्तिजनक ट्वीट्स को देखते हुए बीते दिनों नई गाइडलाइंस लागू की हैं।
also read : लो भईया मिल गया जवाब..अंडा शाकाहारी या मांसाहारी?
हम आपको बता रहे हैं इन गाइडलाइंस के बारे में, ताकि आप ट्विटर पर अपनी मर्यादा का ख्याल रख सकें। कई बार गलत मंशा वाले लोग इरादतन गलत चीजों को ट्रेंड कराकर सामने वाले की इमेज खराब करने की कोशिश करते हैं। इन्हीं के खिलाफ ट्विटर ने नई गाइडलाइंस तैयार की हैं। इसके तहत अश्लीलता से लेकर नस्लीय, जातीय और किसी खास देश के लोगों के खिलाफ टिप्पणी आदि पर रोक लगेगी। साथ ही, किसी खास जेंडर की पहचान से लेकर उम्र, अक्षमता या रोग के बारे में लिखना भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।
अकाउंट बनाने वालों के लिए भी ट्विटर ने गाइडलाइंस जारी
वहीं, ट्विटर बैज (ऑथेंटिकेशन ब्लू मार्क) का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई होगी। खास नाम से कई अकाउंट बनाने को यूजरनेम स्क्वेटिंग कहते हैं। एक ही तरह के नाम से बनाए गए अलग-अलग तरह के ऐसे अकाउंट को अगर किसी थर्ड पार्टी को बेचा जाता है तो उस अकाउंट को छह महीने से लेकर हमेशा तक के लिए बैन किया जा सकता है। वहीं, ट्विटर पर किसी को परेशान करने, धमकाने या फिर ऐसे ट्वीट, जिससे इंसान डरकर चुप रहने पर मजबूर हो जाए, ऐसे अकाउंट पर भी बैन लगेगा। बॉलिवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर और दूसरे पब्लिक फिगर्स का फैन पेज अकाउंट बनाने वालों के लिए भी ट्विटर ने गाइडलाइंस जारी की हैं।
also read :  जिस थाली में खा रहे हैं उसमें छेद कर रहें फारुख
कंपनी ने सलाह दी है कि किसी भी स्टार्स के ऐसे फैन अकाउंट न बनाए जाएं, जो किसी तरह की गलत जानकारी दें। हालांकि, अगर आप कोई पैरोडी, कमेंट्री या फिर न्यूज फीड अकाउंट बनाते हैं तो ट्विटर उस पर किसी तरह का बैन नहीं लगाएगा। फैन अकाउंट के इतर बिना किसी जानकारी के उसकी पर्सनल जानकारी ट्विटर पर शेयर करने पर आपको अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है। विवादित ट्वीट करने पर यूजर को फिर से नया ट्वीट करने और दूसरे ट्विपल्स के साथ बातचीत करने से पहले विवादित ट्वीट हटाना होगा। ट्विटर आपके ट्वीट्स की पहुंच सीमित कर देगा।
नुकसान पहुंचाने वालों का भी अकाउंट बंद किया जा सकता है
अकाउंट बंद करने के बाद ट्विटर रजिस्टर्ड फोन नंबर या ईमेल पर यूजर को पहचान साबित करने को कहता है। हमेशा के लिए अकाउंट बंद करने के साथ ही ट्विटर रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी देता है। अगर उसी मेल आईडी या नंबर से दोबारा कोई आईडी बनाई जाती है तो वह उसे भी बंद कर देता है। अगर कोई उकसाने वाले ट्वीट करता है, जिससे किसी ग्रुप या व्यक्ति की जान को खतरा हो, उस पर भी नकेल कसने की तैयारी है। यही नहीं किसी भी तरह के सेक्सुअल कंटेंट ट्वीट करना या फिर आत्महत्या के लिए उकसाने से लेकर खुद को नुकसान पहुंचाने वालों का भी अकाउंट बंद किया जा सकता है।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More