BlueTick का सब्सक्रिप्शन चार्ज साढ़े 7 हजार से ज्यादा, वेरिफिकेशन की डेडलाइन जारी
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से उसमें कई बदलाव किये जा रहे हैं. ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट (ब्लू टिक) के लिए यूजर्स को हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. एलन मस्क ने महीने के चार्ज को 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) करने का फैसला किया है. पहले ब्लू टिक का चार्ज 20 डॉलर प्रति महीने किया जाना था. मगर, यूजर्स द्वारा विरोध करने और महंगा बताने के बाद इसकी कीमत तय कर दी गई. अब ब्लू टिक के लिए सालाना 7, 920 रुपये देने होंगे. पेड वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने की डेडलाइन 7 नवंबर है.
एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी. आज सुबह मस्क ने ट्वीट में लिखा
‘सभी शिकायतकर्ताओं के लिए, कृपया शिकायत करना जारी रखें, लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर ही रहेगी.’
To all complainers, please continue complaining, but it will cost $8
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
उन्होंने कहा कि ब्लू टिक के लिए ट्विटर का मौजूदा सिस्टम बकवास है. ट्विटर ब्लू टिक के मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज को कम करने के अलावा मस्क ने यूजर्स के लिए कुछ नए और खास फीचर भी ऐड किए हैं. मस्क ने बताया कि अब यूजर्स को स्पैम और स्कैम रोकने के लिए जरूरी प्रायोरिटी इन रिप्लाइ, मेंशन और सर्च का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा अब यूजर ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. साथ ही ट्विटर यूजर्स को अब पहले के मुकाबले काफी कम विज्ञापन दिखेंगे.
बता दें मस्क की एंट्री के बाद से ट्विटर कर्मचारियों में भी काफी टेंशन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के कुछ इंजीनियर्स को हफ्ते भर 12 घंटे काम करने के लिए कहा गया है. कहा जा रहा कि मस्क के नए फैसलों और ट्विटर में किए जाने वाले बदलावों को तय समय पर पूरा नहीं किया गया, तो उनकी नौकरी भी जा सकती है. ट्विटर के इंजीनियरों को पेड वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई है.
Also Read: एलन मस्क का इशारा, ब्लू टिक के लिए हर महीने खर्च करने होंगे इतने डॉलर