नोएडा: तेज धमाके से ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, CEO रितु माहेश्वरी ने कहा- 1 घंटे बाद पता चलेगी बेहतर स्थिति
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 32 मंजिला ट्विन टावरों को आज (रविवार) 02:30 बजे ढहा दिया गया. महज 8 सेकेंड के अंदर ही नोएडा का ट्विन टावर धराशाई हो गया. 32 और 29 मंजिला दोनों इमारतें पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गईं हैं. टावर में जैसे ही ब्लास्ट शुरू हुए, धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया. कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इस धुएं के गुबार को देखा. आसपास के 50 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से धूल से पट गईं.
नोएडा
भ्रष्टाचार के ट्विन टावर ध्वस्त, ब्लास्ट होते ही ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, बिल्डर के भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज, नोएडा का 'बुर्ज खलीफा' मुंह के बल गिरा#Noida #NoidaTowerDemolition #NoidaTwinTowers #NoidaTwinTower #TwintowersDemolition #TwinTower pic.twitter.com/0ABrKbbIxl
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 28, 2022
हालांकि, धमाका किए जाने से पहले वहां आसपास के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां से हटा दिया गया था. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची इमारत रहीं. लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को चंद सेकेंड में ध्वस्त कर दिया गया. ट्विन टावर के ध्वस्त होते ही वहां के लोगों ने तालियां बजाकर ख़ुशी मनाई.
नोएडा का ट्विन टावर ध्वस्त होने पर कुछ ऐसे मनाई गई खुशी, लोगों ने बजाईं तालियां, देखें वीडियो#Noida #NoidaTowerDemolition #NoidaTwinTowers #NoidaTwinTower #TwintowersDemolition #TwinTowerDemolition #TwinTower pic.twitter.com/ngUX0SLBP3
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 28, 2022
वहीं, नोएडा की सीईओ ने रितु माहेश्वरी ने बताया है कि लोग शाम के बाद ही अपने घर वापस जा सकेंगे. मीडिया से बातचीत में रितु माहेश्वरी ने कहा
‘थोड़ा सा मलबा रोड की साइड और एटीएस की तरफ गया है. जैसे ही अंदर से क्लीयरन्स आएगी, तभी आपको कुछ बता पाएंगे. 06:30 बजे के बाद वहां के रेसिडेंट वालों को घर जाने मिलेगा. बाकी एक घंटे बाद बेहतर स्थिति पता चलेगी.’
Broadly, no damage to nearby housing societies. Only some bit of debris has come towards the road. We will get a better idea of the situation in an hour: Noida CEO Ritu Maheshwari #SupertechTwinTowers pic.twitter.com/7pfZHu2qGs
— ANI (@ANI) August 28, 2022
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-93 ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के अंदर साल 2009 से ही 32 मंजिला ‘एपेक्स’ और 29 मंजिला ‘सियान’ टावर निर्माणाधीन थे. अवैध रूप से बनाए गए इन ट्विन टावर को धराशायी करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है. दिल्ली की प्रतिष्ठित कुतुब मीनार (73 मीटर) से ऊंचे इन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया.