टीवी चैनल्स को सख्त निर्देश, प्रसारण में बरतें सावधानी
संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक कैब पास होने के बाद देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्राइवेट टीवी चैनल्स के लिए सख्त निर्देश जारी किये है।
प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी टीवी चैनलों को ऐसी सामग्री के प्रसारण में सावधानी बरतने के लिए कहा है।
जिनसे हिंसा को प्रोत्साहन मिलने की आशंका हो।
कैब के पास होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, त्रिपुरा में हो रहे हिसक विरोध प्रदर्शन हो रहे है।
जिसके मद्देनजर टीवी चैनलों के लिए यह परामर्श जारी किया गया है।
देश की अखंडता का है सवाल-
टीवी चैनलों के लिए बुधवार को जारी किए गए परामर्श में मंत्रालय ने कहा है कि सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी सामग्री के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
जिनसे हिंसा को प्रोत्साहन मिलता हो या उससे हिंसा भड़कती हो, या कानून-व्यवस्थाबनाए रखने में समस्या उत्पन्न होने की आशंका हो या जो राष्ट्रविरोधी व्यवहार को बढ़ावा दे रही हो।
यह परामर्श उन सभी सामग्री पर लागू होता है, जो देश की अखंडता को प्रभावित करती है।
इसलिए यह सुनिश्चित करें कि ऐसी कोई भी सामग्री प्रसारित न हो जो इन संहिताओं का उल्लंघन करती है।
पहले भी जारी किया जा चुका है निदेश-
सभी निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों से अनुरोध किया गया है कि वे इस परामर्श का सख्ती से पालन करें।
अतीत में मंत्रालय विभिन्न मौकों पर निजी टीवी चैनलों के लिए परामर्श जारी करता रहा है।
जिसमें कार्यक्रम एवं प्रसारण संहिता के तहत निर्धारित सामग्री के प्रसारण को लेकर सख्त अनुपालन की मांग की जाती रही है।
यह भी पढ़ें: CAG का दावा: मोदी सरकार ने लगायी 1179 करोड़ की चपत
यह भी पढ़ें: टिक-टॉक बैन होने का सबसे बड़ा कारण ये है!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)