Türkiye: इस्तांबुल के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 की मौत
आरोपित पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार
Türkiye: बीते मंगलवार को इस्तांबुल के नाइटक्लब में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इसमें 29 लोग मारे गए और 7 गंभीर रूप से झुलस गए . लोगों का मानना है कि आग साजिश के तहत लगाई गई हैं. इस मामले में बहुत से लोग गिरफ्तार भी हुए है. स्थानीय मीडिया ने बताया क, तुर्किये के इस्तांबुल में दिन के समय एक नाइटक्लब में आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय मरम्मत कार्य चल रहा था. अब तक इसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है. इस्तांबुल के गवर्नर ऑफिस ने बताया कि, ”आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं. इनमें से सात की हालत को ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है.”
तुर्की के न्याय मंत्री ने एक्स पर दी जानकारी
इस्तांबुल के नाइटक्लब में लगी आग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि, दुर्घटनाग्रस्त हुआ क्लब यूरोप के बेसिकटास जिले में स्थित है . बताया जा रहा है कि, आग में जान गंवाने वाले वर्कर थे जो कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे. यह आग बिल्डिंग के 16 मंजिल की बिल्डिंग के ग्राउंट फ्लोर पर स्थित नाईटक्लब में लगी थी.
इस अग्नि हादसे की जानकारी देते हुए तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने अपने एक्स अकाउंट से ही है, लिखा है कि, ”पांच लोगों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. इसमें नाइटक्लब मैनेजमेंट के तीन लोग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा एक व्यक्ति भी शामिल है. उन्होंने इस्तांबुल के बेसिकटास जिले के गेरेटेपे जिले में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों के लिए शोक जताया और साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.”
Also Read: Earthquake: भूकंप से कांपी ताइवान की धरती, 25 सालों में हुई सबसे बड़ी तबाही
हादसे में पांच आरोपितों को किया गया गिरफ्तार
इसके आगे उन्होने जानकारी देते हुए बताया है कि, ” इस मामले की न्यायिक जांच शुरू की जा चुकी है. इस जांच में 3 सरकारी अधिकारीयों को नियुक्त किया गया है. घटनास्थल पर की जांच जारी है और सबूत जुटाए जा रहें हैं. तीन विशेषज्ञों की एक टीम आग के कारणों को जानने के लिए लगातार काम कर रही है. बताया जा रहा है इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच चल रही है.”