तुर्किये-सीरिया भूकंप: पाकिस्तान ने रोका भारत का राहत सामग्री वाला विमान, तुर्किये में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
बीते दिन तुर्किए और सीरिया में भूकंप के 3 भीषण झटकों से बड़ी तबाही आई है. भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये को भारत ने भूकंप राहत सामग्री की दो खेप भेजी थीं, जिस पर पाकिस्तान ने रोक लगा दी है. दरअसल, भारत से राहत सामग्री लेकर जा रहे इंडियन एयर फोर्स के विमान को पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं करने दिया, जिसके कारण भारतीय विमान को लंबी दूरी तय करके तुर्किए पहुंचना पड़ा. पाकिस्तान खुद को तुर्किए के सबसे करीबी दोस्तों में एक बताता है, लेकिन मुसीबत के समय भी उसने ऐसी हरकत की.
दूसरी तरफ भारत से भेजी गई राहत सामग्री पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने भारत को दोस्त करार दिया. फिरत सुनेल ने कहा ‘जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है.’
दरअसल, राहत सामग्री के साथ इंडियन एयर फोर्स का पहला विमान बीते सोमवार की रात को तुर्किये के लिए भेजा गया, जो मंगलवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे तुर्किये के अडाणा शाकिरपासा एयरपोर्ट पहुंचा था.
इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत को जरूरतमंद देशों को मानवीय सहायता भेजने से रोकने का प्रयास किया है. पाकिस्तान ने भारत को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से वर्ष 2021 में रोका था, जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था. उसी वर्ष दिसंबर में, भारत ने युद्धग्रस्त राष्ट्र को अपनी मानवीय सहायता के एक हिस्से के रूप में अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने का फैसला किया. खेप में जीवन रक्षक दवाएं भी थीं, लेकिन पाकिस्तान ने उस वक्त भी अड़चनें पैदा की थीं.
बता दें तुर्किये और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि आपात सेवाओं के 24,400 से अधिक कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बीते दिन तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे.
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी प्रांत कहरामनमारस के गाजियांटेप शहर से 30 किमी दूर और जमीन से करीब 24 किमी नीचे था. स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 04:17 बजे आया और 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किमी नीचे था. 19 मिनट बाद ही 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया. यह काहिरा तक महसूस किया गया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते बताया कि भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक स्पेशल नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स रिसर्च (एनडीआरएफ) और बचाव दल शामिल है. इसमें पुरुष और महिला कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, मेडिकल से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे.
आगरा स्थित आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है. टीम में अन्य मेडिकल टीमों के अलावा आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम सहित क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम शामिल हैं. टीमें 30 बेड वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस हैं.
#WATCH | Team of NDRF personnel along with a specially trained dog squad and necessary equipment departs from Hindon Airbase in Ghaziabad for Turkey, for search and rescue operations.#Turkey was hit by three consecutive devastating earthquakes, killing more than 3,400 people pic.twitter.com/sbkCjx75ug
— ANI (@ANI) February 7, 2023
इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया था. यह कदम पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावित देश को हरसंभव मदद देने के निर्देश के बाद उठाया गया था. जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम प्रशिक्षित डॉग्स और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है. साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिकल की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है.
#WATCH | Second flight having a commander, 50 rescuers, one NDRF doctor, paramedics & rescuers left for #Turkey, from Hindon Airbase, Ghaziabad, at 11 am today, as India extends help to the earthquake-marred nation amid death toll there reaching 5,000.#TurkeyEarthquake pic.twitter.com/cM5NUvBb2k
— ANI (@ANI) February 7, 2023
4 देशों में भूकंप की तबाही…
बीते सोमवार को तुर्किये और सीरिया सहित 4 देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. यहां 3 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई. सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. तुर्किये में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.
जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में कम से कम 5 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया कि तुर्किये में करीब 3 हजार लोगों की जान गई है. 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. वहीं, सीरिया में कम से कम 1600 लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए. इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है.
Also Read: तुर्किए और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, 100 से ज्यादा की मौत, कई इमारतें हुई धराशायी