Uttarkhand Tunnel Rescue : सुरंग में पहुंचा जिंदगी का उजाला, निकाले जा रहे मजदूर
उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मंगलवार की रात आठ बजे से तक 22 मजदूरों को बाहर निकला जा चुका था। इसके अलावा अन्य मजदूरों को निकालने का कार्य जारी है. मजदूरों को स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर निकाला जा रहा है. रैट माइनर्स ने सोमवार दोपहर बाद जो अभियान शुरू किया था वह अपने मुकाम की ओर पहुचने वाला है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami meets the workers who have been rescued from inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/5gZHyuhrqF
— ANI (@ANI) November 28, 2023
टनल में फंसे एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा टनल से बाहर निकले. उनके चेहरे पर राहत का अहसास नजर आ रहा था. इससे पहले रैट माइनिंग टीम ने खुदाई का काम पूरा कियाच. इसके बाद टीम मजदूरों से रू-ब-रू हुई. स्केप टनल में आखिरी पाइप लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. मजदूरों तक पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सभी मजदूरों को काले चश्मे दिए. अंधेरे में रहने के कारण मजदूरों के बाहर निकलने पर आंखों पर कोई इफेक्ट न हो, इसके लिए उन्हें बचाव दल ने यह चश्मे दिए हैं. उत्तरकाशी टनल से 17 दिन बाद फंसे 41 मजदूर अब बाहर की दुनिया में दाखिल होने लगे हैं.
Also Read : Uttarkashi Tunnel Accident : एडीआरएफ टीम टनल में पहुंची, मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू
प्रधानमंत्री ले रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल- पल की अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्क्यू ऑपरेशन की पल- पल की अपडेट मोदी लेते रहे. सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनका संपर्क बना रहा. टनल से बाहर निकाले जा रहे मजदूरों के लिए बाहरी भाग में गद्दे लगाए गए हैं. वातावरण के अनुकूल मजदूरों की बॉडी को तैयार करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मजदूरों के बॉडी टेंपरेचर और स्वास्थ्य की स्थिति की जांच के लिए मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर मौजूद है. 12 नवम्बर को सुबह 4 बजे हादसे के बाद 41 मजदूर टनल में फंस गए थे. इस घटना के करीब 418 घंटे के बाद दोपहर करीब 2 बजे स्केप टनल के निर्माण का कार्य पूरा होने और मजदूरों तक रेस्क्यू टीम के पहुंचने की खबर ने सभी को राहत दी. आखिरकार मजदूरों की जान को बचाने में सफलता मिल गई.
एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाये जा रहे मजदूर
टनल के पास 41 मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एंबुलेंस की तैनाती है. इसके अलावा एयर एम्बुलेंस भी तैनात है. स्केप टनल से बाहर निकाले गए मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. टनल में मजदूरों के पास एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के सदस्य गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मजदूरों को स्ट्रेचर पर लिटाकर स्केप टनल के जरिए बाहर निकालने का कार्य शुरू किया. अब मजदूरों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: As workers are being rescued, Kin of Anil Bedia, worker from Ranchi, who is trapped in the Silkyara tunnel says, " We're feeling very good…we hope he comes out soon… " pic.twitter.com/utjP1oHkrY
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सीएम पुष्कर धामी के चेहरे पर दिखा उत्साह
टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर उत्साह दिखा। संतोष का भाव और राहत की सांस उन्होंने ली। पिछले 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच सीएम धामी भी पिछले दिनों से लगातार उत्तरकाशी में डटे थे। वहीं, स्केप टनल निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद टीम के सदस्यों ने खुशी जाहिर की। सुरंग के भीतर कामयाबी का जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया गया है।
टनल से बाहर निकले जनरल वीके सिंह, चेहरे पर दिखी खुशी
टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सुरंग से बाहर निकले। उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। वह अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा करते दिखाई दिए। पिछले दिनों में चेहरे पर दिखने वाला तनाव गायब था. वहीं, उनके साथ चल रहे अधिकारी भी काफी खुश दिखाई दिए. सिल्क्यारा टनल पर हलचल काफी तेज हो गई।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Locals distribute sweets outside Silkyara tunnel as trapped workers are being rescued from the tunnel pic.twitter.com/oASZAy8unf
— ANI (@ANI) November 28, 2023