ऑनलाइन बेची जा रही है मानव ढाल वाली टी-शर्ट
टीशर्ट पर प्रतीकात्मक तौर पर एक जीप के आगे एक व्यक्ति को बांधे दिखाया गया है। आसानी से समझा जा सकता है कि यह सेंट्रल कश्मीर की उस घटना के संदर्भ में है, जिसमें पिछले साल सेना की एक जीप के आगे एक कथित पत्थरबाज को बांध दिया गया था। मेजर नितिन गोगोई(Nitin Gogoi) ने कहा था कि 2017 के उपचुनावों के दौरान पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ा।
भारतीय सेना बचा रही है… आप इसे पसंद करो या नहीं
टीशर्ट पर उकेरी गई तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है- भारतीय सेना बचा रही है… आप इसे पसंद करो या नहीं। बग्गा का दावा है कि वह अबतक हजारों टीशर्ट ऑनलाइन बेच चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस टीशर्ट की तस्वीरें सामने आने के बाद भारत और अन्य कई देशों में लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है।
Also Read : गुजरात में घोड़ा रखने पर दलित युवक का मर्डर
RSS विचारधारा से जुड़े हैं बग्गा
पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून में 25 मार्च को एक लेख प्रकाशित हुआ जिसमें कश्मीरियों पर कथित अत्याचार की तस्वीर के तौर पर इसे बताया गया। अलजजीरा डॉट कॉम पर भी ऐसा ही एक लेख प्रकाशित हुआ है। आपको बता दें कि 4 साल की उम्र से RSS से जुडे़ बग्गा खुद को सेना का बड़ा फैन बताते हैं। 2011 में कश्मीर पर बयान को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जानेमाने वकील प्रशांत भूषण पर उनके ही चैम्बर में हमला कर दिया था।
नवभारत टाइम्स