धनतेरस पर आजमाएं ये उपाय, खुल जाएंगें बंद किस्मत के दरवाजे….
सुख, समृद्धि और धन संग समस्या को हो जाएगा निदान
कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि पर हर साल धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. आज पूरे देश भर में धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन घरों में भगवान धन्वंतरि के साथ माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. आपको बता दें कि, हिन्दू धर्म में भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद चिकित्सा का करने वाला वैद्द आरोग्य का देवता माना गया है.
इसके साथ ही धन्वंतरी को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है और ये समुद्र मंथन के दौरान आज की ही तिथि पर अवतरित हुए थे. तब से इसी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, धनतेरस को सुख, समृद्धि और धन लाने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. ये सरल उपाय हर समस्या को हल करने के साथ आपके जीवन से उस समस्या को हमेशा के लिए दूर कर देंगे, आइए जानते है धनतेरस पर किए जाने वाले कौन से है वे उपाय…
इस तरह से बरसेंगी मां लक्ष्मी की कृपा
धनतेरस के दिन पूरे घर को साफ करना और नमक से पोछा अवश्य लगाएं. धनतेरस के शुभ मुहूर्त में पीली या काली खड़ी हल्दी की गांठ खरीदकर लाएं और फिर माता लक्ष्मी के सामने इनकी पूजा करें. अब हल्दी को धन के स्थान (जैसे तिजोरी या अलमारी) में रखें. ऐसा करने से धन की समस्या दूर होगी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
इस उपाय से होगी तरक्की
धनतेरस के मौके पर किसी भी मंदिर या पवित्र स्थान पर केला या फिर सुगंधित पौधा लगाएं. इसके बाद हर रोज पौधे की देखभाल करें. जैसे-जैसे यह पेड़ बढ़ता जाएगा और हराभरा होगा, आप भी बढ़ेंगे और जीवन में खुशी और समृद्धि पाएंगे.
इस उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी
धनतेरस के दिन साबुत चावल के 21 दाने ले लें और उनकी पूजा कर उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इसके साथ ही धनतेरस से लेकर दीपावली तक हर रोज माता लक्ष्मी को पूजा के दौरान एक जोड़ा लौंग का चढा दें. ऐसा करने से धन की तंगी दूर होगी और भौतिक सुख सुविधाओं में इजाफा होगा.
इस उपाय से रूकेगी लक्ष्मी
धनतेरस के दिन घी में कमल गट्टे मिलाकर माता लक्ष्मी 108 बार अर्पित करें. ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी आती है. साथ ही माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से जीवन भर कुछ भी नहीं खो जाता.
also read : धनतेरस आज, जानें क्या है पूजन और खरीददारी के शुभ मुहूर्त ..
धन-धान्य से भरा रहेगा घर
धनतेरस के दिन एक नया नमक का पैकेट और एक झाड़ू लाएं. फिर उस भोजन में उस नमक का प्रयोग करें. इसके साथ ही घर के उत्तर पूर्व कोने में एक कटोरी में थोड़ा सा नमक डालें. ऐसा करने से धन धान्य बढ़ेगा और बुरी ऊर्जा दूर होगी, साथ ही परिवार का हर सदस्य की उन्नति होगी.