ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, लाखों लोग होंगे बेघर ?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. इसमें उन्होंने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू किए जाने की बात कही है. इस इमरजेंसी के लागू होने के बाद देश में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को बेघर किया जाएगा. इसके लिए सैन्य बल का भी प्रयोग कर उन्हें अमेरिका से निर्वासित किया जाएगा. इस बात की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक व्यक्ति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इस योजना पर मोहर लगा दी है.
एक्स पोस्ट में यूजर ने लिखी थी ये बात…
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉम फिटॉन नामक एक शख्स ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उसने ट्रंप की आगामी योजनाओं का जिक्र किया था. उसने लिखा था कि ”खबर है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू करने वाला है, जिसके जरिए अमेरिका के लाखों घुसपैठियों को सेना के बल पर निकालने की तैयारी की जा रही है.” यूजर के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए ट्रंप ने इसके जवाब में इस योजना पर मोहर लगाने का काम किया है. पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘सच’.
अमेरिका के सीमा सुरक्षा प्रमुख ने कही ये बात…
ट्रंप सरकार में सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी है कि, ”जो भी डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन के सहयोग से इनकार किया है, उन्हें हमारी राह से हट जाना चाहिए. उनका प्रशासन पहले उन 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा. ये वे आंकड़े हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं.”
इसके साथ ही होमन ने सीमा सुरक्षा के अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि ”सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने की बजाय उन्हें बस ट्रैवल एजेंट की तरह काम करते हुए देखा जा रहा है. वे अवैध प्रवासियों को बिना किसी बाधा के अमेरिका भेजते हैं, उन्हें मुफ्त हवाई टिकट, होटल और स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करते हैं, जबकि लाखों अमेरिकी नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.”
Also Read: अमेरिका के इस फैसले से भड़का रूस, दी ये धमकी
अमेरिका में प्रवासियों की संख्या
अक्टूबर महीने में ट्रम्प ने अवैध आप्रवासन को लेकर राष्ट्रपति जो बिडेन पर हमला किया था. उन्होंने लिखा था कि ”उनके राष्ट्रपति रहते पिछले तीन वर्षों में 2 करोड़ 10 लाख लोग अमेरिका में आएं. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 के बाद से देश में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन यह आंकड़ा ट्रम्प के विचार के करीब नहीं है”. अमेरिका स्थित थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, पूर्ण संख्या में वैध आप्रवासियों की संख्या 2000 में 24.1 मिलियन से बढ़कर 2022 में 36.9 मिलियन हो गई है.