ट्रंप की सुरक्षा में अब ”रोबोट डॉग”, जानें क्या है खासियत ?
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर कई जानलेवा हमले किए. ऐसे में साल 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इसका जिम्मा यूएस सीक्रेट सर्विस को दिया गया है. सीक्रेट सर्विस की तरह से ट्रंप की सुरक्षा में एक नया सदस्य शामिल किया गया है, जो एक रोबोटिक डॉग है. इस हाईटेक रोबोटिक डाग का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसे टहलते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रंप की सुरक्षा में तैनात इस रोबोटिक डॉग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @CollinRugg नामक प्रोफाइल की तरफ से साझा किया गया है. इस वीडियो में रोबोटिक डॉग को पार्क में टहलते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रोबोटिक डॉग इस समय पर फ्लोरिडा के पाम बीच में उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गश्त कर रहा है. इसे हाल ही में एस्टेट के लॉन में आराम फरमाते देखा गया था, जहां पालतू जानवर न पाले का वार्निंग बोर्ड भी लगा हुआ था.
Also Read: अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?
क्या है रोबोटिक डॉग की खासियत ?
रोबोटिक डॉग को बोस्टन डायनेमिक्स नामक एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. इसमें मॉर्डन सेंसर और टेक्नोलॉजी के साथ एक रिमोट कंट्रोल सर्विलांस यूनिट दी गई है, जिससे माध्यम से निगरानी रखी जा सकती है. हालांकि, सीक्रेट सर्विस ने इसके बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है. ऐसे में इसकी खूबियां क्या है, यह कैसे काम करता है, इसका जवाब दे पाना मुश्किल है. वहीं यह बात साफ है कि रोबोटिक डॉग को इसकी सर्विलांस और सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी और सिक्योरिटी ऑपरेशंस के लिए तैयार किया गया है.