ट्रंप को भारतीयों पर भरोसा, अब जय भट्टाचार्य को दी बड़ी जिम्मेदारी…
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भरोसा भारतीयों पर बढ़ता जा रहा है. ट्रंप ने एक बार फिर भारतवंशी पर विश्वास जताया है. इस बार ट्रंप ने जय भट्टाचार्य को (NIH ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है.
कोलकाता के जन्में है जय भट्टाचार्य…
बता दें कि, जय भट्टाचार्य का जन्म कोलकाता में हुआ था और वह एक बड़े अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से मेडिकल शिक्षा प्राप्त की है. अपनी जिम्मेदारी के दौरान वह करीब 47.3 अरब डॉलर के बजट की निगरानी करेंगे. अमेरिका ने इस बजट को मेडिकल रिसर्च पर खर्च करने के लिए रखा है.
जय भट्टाचार्य ने जताई ख़ुशी…
गौरतलब है कि, ट्रंप सरकार में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद जय भट्टाचार्य ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि- “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगले NIH डायरेक्टर के रूप में नामांकित किए जाने से मैं सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं. हम अमेरिकी वैज्ञानिक संस्थानों में सुधार करेंगे, ताकि लोग हम पर फिर से भरोसा कर सकें.”
ALSO READ: सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, जानें क्या है पूरा शेड्यूल..?
इकोनॉमिक्स में की है MD और PhD …
गौरतलब है कि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से जय भट्टाचार्य ने इकोनॉमिक्स में MD और PhD की है. वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर हैं और नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक्स रिसर्च में शोध सहयोगी हैं. इसके अलावा स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग का निर्देशन करते हैं.
ALSO READ : किस दुनिया में हो भाई.. अडानी को गिरफ्तार करो, राहुल ने उठाई संसद में आवाज…
कोरोना में किया था लॉकडाउन का विरोध…
बता दें कि, जय भट्टाचार्य ने कोरोना के दौरान अमेरिका के स्वास्थ्य नीतियो की आलोचना की थी. इसी आलोचना के चलते वह काफी चर्चा में रहे. अक्तूबर 2020 में दो स्कॉलरों के साथ मिलकर ‘ग्रेट बैरिंगटन डिक्लेरेशन’ प्रकाशित किया था. इस रिसर्च में उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से जो लोग प्रभावित नहीं हैं उनको सामान्य जीवन की ओर लौटने दिया जाना चाहिए और संवेदनशील लोगों की रक्षा की जानी चाहिए.