ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया ‘Dictator Without Election’, दोनों नेताओं के बीच बढ़ी दरार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को चेतावनी दी कि उन्हें रूस के आक्रमण को समाप्त करने के लिए जल्द समझौता करना चाहिए, अन्यथा उनके पास नेतृत्व करने के लिए देश नहीं बचेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर जेलेंस्की को ‘Dictator Without Election’ करार दिया.
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक विवाद बढ़ रहा है. युद्धकाल के दौरान लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को लेकर भी बहस छिड़ गई है, क्योंकि यूक्रेन में फरवरी 2022 से मार्शल लॉ के कारण चुनाव स्थगित है.

अमेरिकी नेताओं ने ट्रंप की आलोचना

ट्रंप के जेलेंस्की को Dictator Without Election कहे जाने वाले बयान की अमेरिकी डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने आलोचना की है. सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा कि ट्रंप का यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए उसे दोषी ठहराना शर्मनाक है. रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कैनेडी ने कहा, “युद्ध व्लादिमीर पुतिन ने शुरू किया है, जो एक अपराधी है और उसके दिल में स्टालिन जैसी निर्दयता है.”
डेमोक्रेट सदस्य डिक डर्बिन ने ट्रंप के बयान को उन हजारों यूक्रेनी नागरिकों का अपमान बताया, जो युद्ध में मारे गए हैं. वहीं, सीनेट के बहुमत नेता जॉन थूने ने शांति और सौहार्दपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई.

ALSO READ: दिल्ली को मिली महिला सीएम, रेखा गुप्ता के साथ 6 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ

रूस-अमेरिका वार्ता में यूक्रेन को नहीं किया आमंत्रित: जेलेंस्की

बीते मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता हुई. हालांकि, इस वार्ता में यूक्रेनी और यूरोपीय अधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया गया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने कहा, “हम पारदर्शिता चाहते हैं ताकि कोई पीठ पीछे कुछ न तय करे. हमें रूस-अमेरिकी वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था.”

दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका को पहुंच देने का प्रस्ताव ठुकराया

इसके अलावा, अमेरिकी प्रशासन ने यूक्रेन के साथ दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका को पहुंच देने के प्रस्ताव को ठुकराने के लिए भी जेलेंस्की पर नाराजगी जताई है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट जब समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कीव गए थे, तो यूक्रेनी अधिकारियों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने वह समझौता तोड़ दिया.

ALSO READ: रूस का बड़ा एक्शन: Google पर भारी जुर्माना, YouTube कंटेंट बना वजह

ट्रंप की जेलेंस्की को चेतावनी

व्यावसायिक सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को जल्द समझौता करना होगा, नहीं तो उनके पास देश नहीं बचेगा. उन्होंने दावा किया कि केवल उनका प्रशासन ही रूस के साथ युद्ध समाप्त करने में सफल हो सकता है.
उन्होंने कहा, “बाइडेन ने कभी कोशिश नहीं की, यूरोप शांति लाने में विफल रहा.

यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को कीव में ट्रंप के विशेष दूत और पूर्व अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग के साथ मुलाकात की. केलॉग ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप समझते हैं कि यह युद्ध लंबा खिंच रहा है और इससे लोगों को भारी पीड़ा हो रही है. वह चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द समाप्त हो.”