Truecaller लेकर आया जबरदस्त फीचर, अब एआई जेनरेटेड वॉइस कॉल की पहचान, जानें कैसे ?
Truecaller ने अपने यूजर्स को एक नया फीचर पेश किया है. यह ट्रूकॉलर फीचर यूजर्स को स्पैम वॉइस कॉल्स से बचाएगा जो एआई से बनाई जाती हैं. हाल ही में आवाज बदलने और स्कैम के मामले सामने आए हैं, इसलिए ट्रूकॉलर का यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है. यूजर्स ने पहले भी ट्रूकॉलर से स्कैम डिटेक्शन और स्कैम कॉल ब्लॉकिंग जैसे सुविधाएं पाई हैं. क्या आप ट्रूकॉलर के इस नए फीचर के बारे में नहीं जानते और जानना चाहते है ये फीचर कैसे काम करता है ? तो यह खबर आपके लिए ही है, इसे अंत तक पढें फीचर के बारे में सब समझ आ जाएगा.
ऐसे काम करता है Truecaller का ये फीचर
फोन पर आने वाली काल एआई जेनरेटेड है या नहीं, इसकी पहचान करने के लिए यूजर को Truecaller के लिए डेडिकेटेड बटन पर क्लिक करना होगा, जो AI से जेनरेटेड कॉल को ट्रूकॉल के फोन लाइन से मर्ज करता है. यह कॉलर की वॉइस सैंपल को रिकॉर्ड करके एआई जेनरेटेड कॉल की पुष्टि करेगा. कम्पनी का दावा है कि उसकी प्रणाली AI कॉलर को सेकेंडों में पहचान सकती है. कम्पनी ने हालांकि सटीक इंफॉर्मेशन का प्रतिशत नहीं बताया है. इस फीचर को पहले अमेरिकी बाजार में पेश किया गया था, अब धीरे-धीरे ट्रूकॉलर इस फीचर को विश्वव्यापी मार्केट में अपने सभी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा.
साइबर क्राइम पर लगाएगा लगाम
भारत समेत पूरी दुनिया में स्पैम कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बन रहे हैं. AI इनेबल कॉल (डीपफेक) के कई मामले हाल ही में सामने आए हैं, स्कैमर्स सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म से यूजर्स का वॉइस टेस्ट चोरी करते हैं. वे इससे उनके घरवालों को फोन करके धोखाधड़ी करते हैं. यह फीचर ट्रूकॉलर को स्कैम कॉल से लड़ने में काफी मदद कर सकता है. Telecom Department ने साइबर क्राइम से जुड़े 20 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं.
Also Read: कूलर दे रहा है गर्म हवा तो, अपनाएं ये तरीके बन जाएगा एसी…
इस तरह AI कॉल स्कैनर का उपयोग करें
-Truecaller को पहले अपने स्मार्टफोन का डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप बनाना होगा।
-जब कॉल आएगी, यूजर को Start AI Detection का प्रॉम्प्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-यदि यूजर को कॉलर की आवाज पर संदेह है तो इस प्रॉम्प्ट पर टैप करें.
-बाद में कॉल कुछ सेकेंड के लिए होल्ड पर रहेगी और यूजर को विश्लेषण स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
-यह बताता है कि एआई मॉडल कॉल की जांच कर रहा है.
-बाद में फोन की स्कीन पर एक नोटिफिकेशन आएगा जो बताएगा कि आने वाले कॉल में AI वॉइस का उपयोग किया गया है या नहीं.