वाराणसी हाईवे पर टकराए ट्रक-ट्रेलर, घंटों लगे जाम से बिलबिलाए लोग
वाराणसीः सावन मास में कांवरियों के लिए प्रशासन द्वारा हाईवे का एक रूट सुरक्षित कर दिया गया है. हाईवे के दूसरे रूट पर एक ही सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन हो रहा है. इसके चलते आए दिन एक्सीडेंट का सिलसिला जारी है. एक ही सड़क पर वाहनों का आने-जाने के कारण देर रात ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई. यह दुर्घटना राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे पर रविवार को तड़के लगभग 3 बजे हनुमान मंदिर के पास हुई.
ओवरटेक के चलते हुआ हादसा …
बताया गया कि ओवरटेक के दौरान ट्रक तथा ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रेलर पर सवार मकरंदगड़ी मथुरा निवासी ड्राइवर गरीब खान तथा खलासी शौकीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी ओर जिस ट्रक से ट्रेलर की टक्कर हुई थी उसके ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए.
घंटों जाम की जड़क में रहा हाईवे
अस्पताल में चल रहा इलाज…
राहगीर और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह तथा एनएचएआई विभाग के हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी दिवाकर सिंह व आजाद कुमार चौहान पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायया से ट्रेलर के चालक व खलासी को एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. ट्रक और ट्रेलर में टक्कर होने के कारण काफी देर तक हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया.
दिल्ली के राजेंद्र में बड़ा हादसा, IAS स्टडी सेंटर में तीन छात्रों की मौत
दोनों ओर से वाहनों के खड़े रहने से हाइवे पर काफी दूर तक जाम लग गया. जाम को खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और ट्रेलर को सड़क किनारे हटवाया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका. जामे लगने के चलते वाहनों में फंसे खासकर बनारस दर्शन पूजन को आने वाले लोग काफी परेशान रहें.