मोहनसराय हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसा ट्रक, ड्राइवर की हुई मौत

जबर्दस्त टक्कर से उड़े ट्रक के परखचे, लगा जाम

0

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा हाईवे पर रविवार की भोर में लगभग 4 बजे पत्थर लदे खड़ी ट्रेलर के पीछे से कोलकाता से मध्य प्रदेश जाते समय पाइप लदे ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक की परखचे उड़ गए और रायबरेली जिले के गुरुवतगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी ड्राइवर रामसागर यादव (40) की मौत हो गयी.

Also Read: इस वजह से आज से मांगलिक कार्यो पर लगेगा विराम…

हादसे घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन और सहयोगियों ने बड़ी मश्क्कत के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त के ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर रामसागर को क्रेन की मदद से निकलवाया. इसके बाद उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेजा. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ड्राइवर रामसागर यादव को मृत घोषित कर दिया.

ट्रेलर को हाईवे पर छोड़कर ड्राइवर फरार

उधर, दुर्घटना के तुरंत बाद पत्थर लदे ट्रेलर को हाईवे पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने बताया कि भोर का समय होने और रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक हाईवे पर खड़े पत्थर लदे ट्रेलर के पीछे जा भिड़ा. रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पर लदे पाइप हाईवे के सड़क पर बिखर गए. घटना के दौरान हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिससे हाईवे पर ट्रैकों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने लोगों की मदद से हाईवे पर बिखरे पाइपों को हटवाकर यातायात चालू कराया. पत्थर लदी ट्रेलर के मालिक को पुलिस ने फोन से सूचना दे दी है. दुर्घटना के चलते मोहनसराय से राजातालाब हाईवे पर जाम से वाहन धीमी गति बढ़ पा रहे थे. मोहनसराय चौराहे पर सड़क पार करने वाले पैदल राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर, ड्राइवर की मौत की सूचना परिवारवालों को मिलते ही कोहराम मच गया. पुलिस की सूचना पर परिजन वाराणसी पहुंच गये हैं. गौरतलब है कि हाइवे पर पहले से खड़े भारी वाहनों के कारण अक्सर ऐसे हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. शासन, प्रशासन स्तर से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई लेकिन अंकुश नही लग सका.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More