यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’
हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गौशाला निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान अंग्रेजों के समय के सिक्के मिले थे, अब बाराबंकी में तालाब में मछली पकड़ रहे एक युवक के हाथ एक मटकी लगी गई।
इस मटकी को जब बाहर निकालकर खोला गया तो उसमें सोने-चांदी के सिक्के सहित जेवरात निकले। जानकारी मिलने के बाद पहुंची तहसील और पुलिस की टीम ने खजाने को अपने कब्जे में ले लिया।
दरअसल, यह पूरा मामला बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के दक्खिन मजरे सैंदर गांव का है।
Also Read : लद्दाख में बर्फीले तूफान में फंसे टूरिस्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यहां के रहने वाले लल्लाराम यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव के बाहर स्थिति तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था। जहां मछली पकड़ने के दौरान तालाब में उसे एक मटकी मिली। मटकी लेकर वह अपने घर आ गया और जब घर पर मटकी खोल कर देखा तो उसमें जेवरात निकले। इसके बाद उसने इस मटके को अपने साथ ही रखने का विचार बना लिया।
रात को सोने के बाद लल्लाराम की मानें तो उसे बुधवार की रात एक सपना आया जिसके बाद वह डर गया। लल्लाराम ने बृहस्पतिवार को मटकी सहित जेवारत गांव के बाहर स्थित माता जी के मंदिर मे रख दिया और वहीं पर वह पूजा पाठ करने लगा। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
जानकारी मिलने के बाद पहुंची तहसील और पुलिस की टीम ने मटकी को जब बाहर निकालकर खोला गया तो उसमें सोने-चांदी के सिक्के सहित जेवरात निकले। अब इस खजाने की जांच पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)