इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 13 पुलिस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट…
कोरोना संकट के बीच प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। शासन ने एक बार फिर समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
13 पुलिस अधिकारियों के तबादले
बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रमोशन मिलने के बाद इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बनाये गए 13 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से आदेश जारी
आपको बता दें कि हाल ही में शासन की ओर से आतंकवाद निरोधक दस्ते की वाराणसी इकाई के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी समेत 13 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर डिप्टी एसपी बनाया गया था। इस बाबत मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पी.सी.मीना की ओर से आदेश जारी कर उनका तबादला किया गया है।
इन इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
इन पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
इस लिस्ट में दिनेश कुमार दुबे, धनंजय मिश्रा, कमरूल हसन, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सैयद सिराज हुसैन, अजय कुमार अग्रवाल, प्रवीन दुबे, अंबिका प्रसाद भारद्वाज, सुधीर कुमार बालियान और शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। ये सभी पुलिसकर्मी यूपी प्रांतीय पुलिस संवर्ग से संबद्ध हैं, जिन्हें राज्य में नया पुलिस उपाधीक्षक के रूप मे पदोन्नत किया गया था। अब उन्हें जिलों में जिम्मेदारी दी गई है।
लिस्ट में इन अफसरों का नाम शामिल
- दिनेश कुमार दुबे
- धनंजय मिश्रा
- कमरूल हसन
- प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
- सैयद सिराज हुसैन
- अजय कुमार अग्रवाल
- प्रवीन दुबे
- अंबिका प्रसाद भारद्वाज
- सुधीर कुमार बालियान
- शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी
यह भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़: चौबेपुर थाने में 10 सिपाहियों की तैनाती, पुराने स्टाफ से हो रही पूछताछ
यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ से प्रभावित था विकास दुबे, ‘पंडित’ कहलाना था पसंद
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट: गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा भी अब ‘मोस्ट वांटेड’