नए वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया है. यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के संचालन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशोक कुमार ने इन परिवर्तनों की जानकारी दी.
मरुधर एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव
गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस अब वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय शाम 4:50 बजे की बजाय शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 14863 भी अब शाम 5:55 बजे के स्थान पर शाम 4:25 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 14865 मरुधर एक्सप्रेस का समय भी बदल दिया गया है और यह अब वाराणसी सिटी स्टेशन से शाम 5:55 बजे की बजाय शाम 4:25 बजे चलेगी.
गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का नया समय
गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब गोरखपुर जंक्शन से रात 9:35 बजे के स्थान पर रात 9:20 बजे प्रस्थान करेगी.
गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का बदला समय
गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अब गोरखपुर जंक्शन से रात 11:00 बजे की बजाय रात 10:55 बजे प्रस्थान करेगी.
बनारस-झुंसी मेमू ट्रेन में परिवर्तन
गाड़ी संख्या 05475 (परिवर्तित संख्या 65129) बनारस-झुंसी मेमू गाड़ी अब बनारस से सुबह 10:50 बजे के स्थान पर सुबह 11:05 बजे प्रस्थान करेगी.
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव
गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अब गोरखपुर पहुंचने का समय रात 12:40 बजे होगा.
यात्रियों के लिए बदलाव के फायदे
यह बदलाव यात्रियों को समय पर सेवा देने और ट्रेनों के संचालन में सुधार के लिए किए गए हैं. नई समय-सारणी से यात्रा की योजना बनाना आसान होगा और ट्रेनों की समयबद्धता बेहतर होगी.