फिल्म ‘धक-धक’ का ट्रेलर हुआ लांच, देखें चार जिंदा दिल औरतों के ख्वाब की उड़ान…

0

तापसी पन्नू द्वारा को – प्रोड्यूस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धक – धक’ का आज ट्रेलर लांच किया गया है। यह फिल्म चार जिंदा दिल औरतों की कहानी गढ़ती नजर आती है, जहां आम सी दिखने वाली चार महिलाएं यानी फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी अपने ख्वाबो की उड़ान उड़ने लिए समाज के बंधनों को तोड़ अपने ख्वाब को जीती है। फिल्म ‘धक – धक’ एक ड्रामा फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली है।

‘धक धक’ फिल्म का ट्रेलर आउट

आज 9 अक्टूबर फिल्म ‘धक धक’ का धांसू ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, तीन मिनट के लंबे से ट्रेलर में इस फिल्म के चारों किरदारों से मुलाकात हो जाती है। जिंहे बाइक से बड़ा ही प्यार है। हालांकि, एक सीन में महिलाओ का बाइक चलाने का समाज द्वारा मजाक बनाता हुआ भी दिखाया गया है, लेकिन उसके बाद भी वे समाज के बंधनों को तोड़ती हुई दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क की ओर यात्रा शुरू करने की प्लानिंग करती हैं और वे लेह में स्थिति खारदुंग ला की ओर बढती है। फिल्म का ट्रेलर साहस और फ्लैक्सिबिलिटी की कहानी की झलक देता है। इसके साथ ही फिल्म महिलाओ के साथ ही धर्म के विषय पर भी चोट करती नजर आती है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं।

ALSO READ : महाराष्ट्र सरकार ने Shah Rukh Khan को दी Y+ सिक्योरिटी, जानें क्या वजह ….

तापसी पन्नू के को-प्रोड्यूस में बनी फिल्म

फिल्म धक-धक पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा द्वारा लिखित और डुडेजा द्वारा निर्देशित की गयी है, इसके साथ ही इस फिल्म का निर्माण कार्य बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फ्लिम्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज़ और प्रांजल खंडड़िया द्वारा किया गया है। इस फिल्म को नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मनाली, लेह और लद्दाख फिल्माया गया है। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी और लोग इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More