अजय देवगन के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ”Maidaan” का ट्रेलर जारी
फुटबॉल के कोच अब्दुल रहीम अजय ने जीता सबका दिल
Maidaan Trailer released: बॉलीवुड मशहूर अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड ड्रामा फिल्म मैदान का दमदार ट्रेलर उनकी जन्मदिन पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि फैंस इस फिल्म के रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ट्रेलर सामने आने के बाद इस फिल्म को देखने की उत्सुकता दर्शकों में और भी बढ़ गयी है. इस फिल्म की कहानी 1952 से 1962 के समय पर आधारित है, जिस समय को भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार साल माना जाता है. यह एक बायोपिक फिल्म है इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. सैय्यद के किरदार में अजय देवगन ने शानदार परफार्मेंस दी है.
इस फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट से साझा किया है. वहीं इस ट्रेलर की पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘दिल एक, समझ एक, सोच एक, एस.ए. रहीम और उनकी टीम इंडिया की अनकही सच्ची कहानी के गवाह आप भी बनें. आ जाओ मैदान में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में.’
भारतीय फुटबॉल कोच के जीवन पर आधारित है फिल्म
मैदान फिल्म की कहानी भारतीय टीम फुटबॉल के कोच और भारत राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सैय्यद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. वह पेशे के एक टीचर भी हुआ करते थे. बताया जाता है कि, कोच के रूप में भारत में उनका कार्यकाल फुटबॉल के लिहाज से गोल्डन पीरियड था. इस फिल्म में भी सैय्यद अब्दुल रहीम का यकीन है कि हम फुटबॉल का मैच जीतेंगे, जबकि कोई नहीं मानता है. यही कारण है कि कोच ने अपनी टीम के लिए साहसी खिलाड़ियों को चुनता है जिन्हें सिर्फ मैदान और फुटबॉल ही दिखता है.
Dil EK, Samaj EK, Soch EK! Witness the untold true story of S.A. Rahim and his #TeamIndia, aajao #Maidaan mein, in Cinemas 10th April! 🇮🇳🏆#MaidaanFinalTrailer Out Now! ⚽#MaidaanInIMAX#MaidaanOnEid#MaidaanOnApril10#AajaoMaidaanMein#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor… pic.twitter.com/knOJGPJ9Wo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2024
फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन कई जगहों पर दमदार डॉयलॉग से लोगों को प्रभावित करने का काम करते हैं. एक डॉयलॉग में वह कहते हैं कि, ‘मुझे लगा था आज हिन्दुस्तान की बात होगी, लेकिन हम तो अब तक बंगाल और हैदराबाद में अटके हुए हैं’. फिल्म में फुटबॉल टीम और उनके खिलाड़ियों के चुनाव पर भी सवाल उठाए जाते हैं, जिसके जवाब में वह कहते हैं ”जो समझ में न आए उसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए.” इन बातों को देखकर लगता है कि देश के लिए कुछ करने की इच्छा को कोई रोक नहीं सकता.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
अजय देवगन द्वारा साझा किए गये एक्स पर ट्रेलर में कमेंट के माध्यम से फैंस ने अपनी रिएक्शन दी है. हालांकि, इस दिन जन्मदिन होने की वजह से उनके फैंस ने कमेंट बॉक्स में उनको बर्थडे को भी विश किया है. ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि, जैसा कि आप कहते हैं, यह लंबी दौड़ का घोड़ा है. निश्चित रूप से कई हफ्तों तक चलेगा. बॉक्स ऑफिस के शुरुआती खेलों के बारे में नहीं पता, यहां एक्स पर हमारे पास महाज्ञानी हैं, जिनकी तुलना मैं सेब से संतरे से करूंगा. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, ”मैदान सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर”, एक और यूजर ने लिखा है कि, ”तांडव है ये तांडव, वाह”
Also Read: बड़ा खुलासा ! Ajay Devgn के मजाक ने को-एक्टर की पत्नी को जान देने के लिए उकसाया
कब रिलीज होगी फिल्म ?
इसके साथ ही बात करें अगर फिल्म मैदान के रिलीज की तो, यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा गजराज राव और प्रियमणि भी दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और बोनी कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.