मध्य प्रदेश में बारातियों से भरी ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा, 13 की मौत, 15 घायल

सीएम मोहन यादव और राष्ट्रपति ने जताया शोक

0

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सोमवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया है, यहां बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से उसके नीचे दबकर मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गयी. इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं, वही 15 लोग बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं. रायगढ़ के इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी शोक व्यक्त किया है.

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर -ट्रॉली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा राजगढ़ के जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के निकट हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मोतीपुरा से एक ट्रैक्टर -ट्रॉली बारातियों को लेकर राजगढ़ के कुमालपुर लेकर जा रही थी. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर – ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई. वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, यह हादसा इतना भयंकर था कि, ट्रैक्टर – ट्रॉली अनियंत्रित हो कर बिल्कुल उल्टी हो गई. ट्रॉली उल्टी हो जाने से कई सारी सवारियां इसके नीचे दब गयी और उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रॉली पर तकरीबन 30 से 40 बाराती सवार थे.

जख्मी लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. प्रशासन ने JCB को ट्रॉली उठाने के लिए बुलाया था. ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बचाव दल और आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, वही जख्मी लोगों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है.

राष्ट्रपति और सीएम ने जताया शोक

राययढ़ में हुए इस भयंकर हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदनाएं जाहिर की है. इसको लेकर उन्होने एक्स पर लिखा है कि, ”मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

वही राष्ट्रपति के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी रायगढ़ हादसे में मारे गए लोगों के निधन पर शोक और जख्मी लोगों को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की है. इसको लेकर उन्होने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ”

Also Read: नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग करेंगा प्रेस कॉफ्रेंस, जाने क्यों ? 

 

‘कैबिनेट में साथी श्री नारायण सिंह पवार सहित कलेक्टर एवं एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More