बार-बार किया यातायात नियमों का उल्लंघन तो हो सकता है वाहन जब्त
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सिर्फ जुर्माना ही अदा नहीं करना होगा बल्कि आदत भी सुधारनी पड़ेगी। बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करके उसे जब्त भी किया जा सकता है। पुलिस ने चार से अधिक चालान वाले 574 वाहनों की निशानदेही कर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की सिफारिश की है।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्णेंदु सिंह के अनुसार समीक्षा में पाया गया कि कई लोग चालान पर जुर्माना अदा करने के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसमें हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न लगाना, सिग्नल को अनदेखा करके चौराहा पार करना शामिल है। इसके साथ ही चार या उससे अधिक बार चालान वाले 574 दो व चार पहिया वाहनों को चिह्नित किया गया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के जरिये आरटीओ एके सिंह को चिह्नित वाहनों की सूची के साथ पत्र भेजकर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की सिफारिश की गई है। पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर उच्च न्यायालय की तरफ से गठित कमेटी ने भी तीन या उससे अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने को कहा है। रजिस्ट्रेशन निरस्त हो चुके वाहन को चलाते हुए पाए जाने पर पुलिस संबंधित गाड़ी को सीज करने के साथ लावारिस मानकर जब्त कर सकती है।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के फ़ोन पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: बस-ट्रक चलाने के लिए नहीं चाहिए होगी अब ये योग्यता…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)