महाकुंभ-काशी में सक्रियता, सीपी ने रोडवेज बसों को धर्मशाला तिराहे की ओर किया प्रतिबंधित

मंगलवार से लागू होगी यह व्यवस्था

0

महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में भले हो लेकिन इसको लेकर काशी में भी पुलिस प्रशासन सक्रिय है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की शुरूआत में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को पूरे शहर में चक्रमण किया. इस दौरान उन्होंने शहर की यातयात व्यवस्था को लेकर नियमों का कड़ाई से पालन कराने में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

नरिया से लंका तक सुगम यातायात

सुगम यातायात के नरिया की ओर से लंका होकर रविदास गेट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए मालवीय चौराहे पर प्लास्टिक की स्प्रिंग पोस्ट लगाई गई है. इसके साथ ही सड़क की बाईं लेन को फ्री कराया गया है. अब वाहन बगैर रुके नरिया से लंका होते हुए रविदास गेट की तरफ जा सकेंगे. सीपी ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर कैंट रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसें धर्मशाला तिराहे की तरफ नहीं जाएंगी. बल्कि, बसें बस स्टैंड से लकड़मंडी होते हुए चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज से जाएंगी. वापसी में भी बसें चौकाघाट-लहरतारा पुल के ऊपर से होकर लकड़मंडी होते हुए कैंट रोडवेज बस स्टैंड पर आएंगी.

ALSO READ: Mahakumbh 2025: हठयोगियों की अनोखी साधना, कोई 9 तो कोई 11 साल से कर रहा तप…

मंगलवार से लागू होगी यह व्यवस्था

इस व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर मंगलवार से लागू किया जाएगा. इसी तरह से कैंट स्टेशन के पास स्थित नगर निगम के पुराने मालगोदाम को मेयर से बातचीत कर ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के रूप में उपयोग में लाया जाएगा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग लगवाएं. ऐसे स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण कतई न होने पाए. इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने अंधरापुल, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर, नरिया, मालवीय गेट बीएचयू और सेंट्रल जेल तिराहा का निरीक्षण किया. उन्होंने थानाध्यक्षों को कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं. सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन किसी भी सूरत में खड़े न हों. इस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More