कश्मीर में टेररिस्ट नहीं आते हैं टूरिस्टः सीएम योगी

BJP सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

0

रामनगर: जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भाजपा जोर- शोर से चुनाव प्रचार में मस्त है. इसी बीच आज भाजपा के कई दिग्गज जम्मू- कश्मीर में चुनावी हुंकार भर रहे है. इस कड़ी में आज कश्मीर के रामनगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

इन नेताओं ने किया रैली को संबोधित…

बता दें कि कश्मीर के रामनगर में आयोजित रैली में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष श्री रविंदर रैना और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संबोधित किया. इस सभा में तीनों नेताओं ने क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. इतना ही नहीं इन्होंने कहा कि उनकी सरकारें लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम ने पूर्व विवादों का किया जिक्र…

बता दें कि रैली में सीएम योगी ने पूर्व में उठाए गए विवादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि अगर मंदिर बना तो खून की नदियां बहेंगी, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह नया भारत है. यहां अब सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है और पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है यह इसका उदाहरण है.

ALSO READ : विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 सितंबर को

नई गाथाएं लिख रहा जम्मू- कश्मीर…

इतना ही नहीं सीएम योगी यहीं नहीं रुके बल्कि प्रदेश के विकास को लेकर ही खूब चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य से धारा 370 हटने के बाद यहां खूब विकास हो रहा है. यही कारण है कि अब यहां IIT, IIM, और AIIMS जैसी संस्थाओं की स्थापना हो रही है. योगी ने आरोप भी लगाया कि “पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा लोगों का शोषण किया.

ALSO READ : पीएम सूर्य घर योजनाः वाराणसी टॉप फाइव में शामिल

JK में हो रहे G20 जैसे सम्मलेन

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर में अब आतंकी नहीं बल्कि पर्यटक घूमने आते है. G20 जैसे सम्मलेन यहां आयोजित हो रहे है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, और पीडीपी को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के लिए है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने विकास और सुरक्षा के नए आयाम स्थापित किए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More