यूपी में तेज आंधी और वर्षा की आंशका
यूपी के कई जिलों में आज धूल भरी आंधी आने की आंशका है। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र, सोनभद्र, मिर्जापुर, फैजाबाद, फतेहपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली प्रतापगढ़ और अमेठी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की आंशका है।
आपको बता दे कि कई दिन से धूल का गुबार छाए रहने के बाद रविवार रात को हुई बारिश से लोगों को जहां धूल से राहत मिली, वहीं गर्मी भी कुछ कम हुई। वहीं, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में बादल तो छाए पर बारिश नहीं हुई, जिससे यहां धूल के गुबार से राहत नहीं मिल सकी।
सहारनपुर में कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी और धूल के गुबार के बाद रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। खेतों में पर्याप्त पानी भर जाने से किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
मुजफ्फरनगर में शनिवार आधी रात के बाद चली तेज हवा व मूसलाधार बारिश से चौथे दिन आसमान में घूम रहा धूल का गुबार अब पूरी तरह से साफ हो गया। रविवार दोपहर 12 बजे रुक-रुककर वर्षा होने से मौसम सुहावना हो गया। अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।शामली देहात क्षेत्रों में झमाझम बारिश और शहर में बूंदाबादी से मौसम खुशगवार हो गया। देहात क्षेत्रों थानाभवन, कांधला क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई।
कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है
बिजनौर में सबसे ज्यादा तीन सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। दुद्धी, नगीना और नकुड़ में एक-एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते चौबीस घंटों के दौरान फैजाबाद और मुरादाबाद मंडल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।उत्तराखंड में भले ही मानसून आने में अभी देर हो, लेकिन मानसून-पूर्व बारिश अगले कुछ दिन मौसम को सुहाना रखेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून समेत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगले कुछ दिन मैदानों में 30 डिग्री तक रहने का अनुमान है
इस दौरान जहां दून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा। वहीं पर्वतीय जिलों में भी तापमन में गिरावट से मौसम सुहाना रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून 30 जून के बाद आ सकता है, लेकिन अभी पूरे राज्य में मानसून-पूर्व की बारिश हो रही है। यह कहीं तेज तो कहीं शावर के रूप में हो रही है। तापमान अगले कुछ दिन मैदानों में 30 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)