आज 8.5 करोड़ किसानों के खाते में आयेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

0

केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए पीएम किसान योजना स्कीम चला रही है। सरकार किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये देती है। इससे किसानों को खेती के संसाधन जुटाने में सहायता मिलती है। ऐसे देश के 12 करोड़ किसानों के परिवार कई समय से 14 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।  किसानों का ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। सरकार आज 14 वीं किस्त जारी कर देगी। लेकिन ये किस्त 12 करोड़ किसानों में केवल 8 5 करोड़ किसानों को ही दी जा रही है। बाकी 3.5 करोड़ किसान इस लाभ से वंचित रह जाएंगे।

क्या है PM Kisan yojana

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान योजना (PMKY) भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। इस योजना में सरकार किसानों को एक साल में 6,000 रुपये देती है। ये राशि हर 4 महीने की किस्त के तौर पर दिया जाता है। सरकार ने अभी तक 13 किस्त जारी कर दी है।

सीधे अकाउंट में आएगी किस्त

पीएम किसान योजना की ये किस्त किसानों के अकाउंट में सीधे तौर पर आएगी। पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सरकार आज 8.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में किस्त जारी करेगा। इसका मतलब कि आज 3.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में 14 वीं किस्त नहीं आएगी।

फर्जीवाड़ा पर सरकार ने लगाई रोक

केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सख्त हो गई है। इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या अब कम हो गई है। यह सभी फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने का नतीजा है। सरकार के सख्त होने के बाद इस योजना की 14वीं किस्त केवल 8 करोड़ किसानों को ही मिलेगी।

ऐसे चेक करें स्टेटस

लाभार्थी किसान आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं कि उनको किस्त मिलेगी या नहीं।

• आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• इसके बाद आपको वहां Beneficiary Status पर क्लिक करना है।

• अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा, यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करना है।

• इसके बाद आप जैसे ही गेट डेटा पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपका स्टेटस होगा।

 

Also Read : Kargil Vijay Diwas: 8 गोलियां लगने के बाद भी काशी के जांबाज जवान ने फतह किया था जुबार हिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More